डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा: शिवराज सिंह
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भागलपुर पहुंचे…
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भागलपुर से पटना लौटने पर सोमवार को कहा कि डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर में अद्भुत स्वागत हुआ। जैसा उत्साह उमंग प्रदेश में दिखा, वह अद्भुत था। आनंद की लहर थी। उत्साह का माहौल था और उत्सव का वातावरण था।
बिहार की धरती से देशभर के किसानों को महत्वपूर्ण सौगात देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हृदय से कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं।
प्रधानमंत्री जी का जो अद्भुत स्वागत भागलपुर में हुआ है, वह अभूतपूर्व है। चारों तरफ आनंद और उत्सव का वातावरण था। अपने लोकप्रिय… pic.twitter.com/mM0oIVZD2a
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2025
बिहार को पीएम मोदी की सौगात
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर में किसानों की बात तो की ही, बिहार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी सहित अनेक सौगातें भी दीं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा, यह मेरा विश्वास है। विपक्ष के द्वारा प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर कई आरोप लगाए जाने पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद बिहार में जो वातावरण बन रहा है, उसे देखकर हताश और निराश लोग इस तरह की बातें करते हैं।
किसानों के सम्मान की,
भरोसे और यकीन की किस्तमाननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने आज सिंगल क्लिक के माध्यम से किसान भाइयों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त हस्तांतरित की।#PMKisan pic.twitter.com/J9CnXueSER
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2025
किसानों से मिले कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान
दरअसल, कृषि मंत्री चौहान भागलपुर में आयोजित पीएम किसान सम्मान योजना समारोह कार्यक्रम में शामिल होने भागलपुर पहुंचे थे। भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में आयोजित इस समारोह में पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने देश भर के किसानों को खुशियों की सौगात देते हुए पीएम किसान सम्मान योजना की 19वीं किस्त जारी की। इसके तहत 9.7 करोड़ से अधिक किसानों को 21,500 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता दी गई। इसके अलावा भी कई योजनाओं की सौगात दी। इससे पहले रविवार को कृषि मंत्री चौहान दरभंगा पहुंचे थे, जहां वे मखाना के किसानों से मिले थे और उनसे मखाना की खेती की पूरी प्रक्रिया को जाना था। यहां वे तालाब में उतरकर मखाना के बीज भी रोपे थे।
मूल्य शृंखला से लेकर रिसर्च, मैकेनाइजेशन और उत्पादित मखाना कैसे बिके और मखाना उत्पादक किसानों को ठीक दाम मिले, इस दिशा में मखाना विकास बोर्ड काम करेगा।
पूरी दुनिया में हमारा मखाना छा जाए, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। pic.twitter.com/9pDqMlAZGL
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 23, 2025