टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

बिहार यूथ आईकॉन ने कैलेण्डर लॉच किया

कैलेण्डर में पेश किए गए प्रदेश के युवाओं ने पक्के इरादे और जुनून से अपने फील्ड में खास मुकाम हासिल किया है।

04:20 PM Jan 19, 2020 IST | Desk Team

कैलेण्डर में पेश किए गए प्रदेश के युवाओं ने पक्के इरादे और जुनून से अपने फील्ड में खास मुकाम हासिल किया है।

पटना : ऐसे सितारे जिनके कार्यों की रोशनी से सारा समाज जगमगाता है उनको एक आसमान देने की छोटी कोशिश है बिहार यूथ आइकॉन कैलेंडर। नेक्सटजेन वल्र्ड, येलो स्टूडियो और हिन्दचक्र की ओर से आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में आज होटल एवीआर बेली रोड में बिहार यूथ आईकॉन कैलेण्डर लांच  किया गया। उद्यमी विशाल वर्मा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बने। कैलेण्डर लांचिंग के संबंध में नेक्सटजेन वल्र्ड के कुमार प्रभंजन एवं सतीश ने बताया कि हमारे बिहार के अपने जगमग सितारे को पहचान दिलाने के प्रति हमारा यह एक छोटा प्रयास है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों की बदौलत अपनी खास पहचान बनाई है और हमें जिनकी उपलब्धियों पर गर्व है।
उद्यमी विशाल वर्मा ने बताया कि यह सराहनीय पहल है। साथ ही बिहार में इस प्रकार का यह पहला इवेन्ट है, जिसमें बिहार के यूथ आईकॉन को कैलेण्डर के जरिये प्रस्तुत किया गया है। कैलेण्डर में पेश किए गए प्रदेश के युवाओं ने पक्के इरादे और जुनून से अपने फील्ड में खास मुकाम हासिल किया है। येलो स्टुडियो के फोटोग्राफर अनिमेश रंजन ने खूबसूरती से पिक्चर कैप्चर किया है। नेक्सटजेन वल्र्ड के कुमार प्रभंजन एवं सतीश कैलेण्डर के प्रोडयूसर हैं जबकि हिन्दचक्र के अवधेश झा और निष्ठा सौलंकी ने यूथ आईकॉन को सेलेक्ट करने का शानदार काम किया है। 
जनवरी पेज पर पटना में हाल में जलजमाव और बाढ़ में यूथ हीरो के रूप में काम करने वाले युवाओं को खूबसूरती से समर्पित किया गया है। फरवरी माह में आरजे विजेता व एक्टर, राईटर कृतिका गुप्ता एवं मार्च में सोशल वर्कर रीतु जायसवाल को जगह दी गई है। अप्रैल माह में मीडिया पर्सनैलिटी सुजीत श्रीवास्तव, नैन्सी और एकता वर्मा को स्थान दिया गया है जबकि मई माह में आर्ट सेग्मेन्ट्स से कार्टूनिस्ट पवन और कवि समीर परिमल को शामिल किया गया है। जून माह में स्पोर्टस से मनीष यादव और षिखा कुमारी तथा जुलाई माह में टीवी से उर्वषी वाणी और किड डांसर अर्निका को पेज पर जगह मिली है। अगस्त पेज पर सोशल इंटरप्रेन्योर मनीष कुमार सिंहए खुशी सिंह और सुमन सौरभ हैं।
सितम्बर माह में एडवेंचर स्पोर्टस के तब्ब्सुम अली और नन्दन दूबे हैं। अक्टूबर में स्टार्ट-अप इंटरप्रेन्योर रिचा राजपूत और अर्क मृगांक शामिल किए गए हैं। नवम्बर में फैशन मेकअप आर्टिस्ट रीमा पांडेय और फैशन डिजाइनर ऐमन खान शामिल किए गए हैं, जबकि दिसम्बर माह में सोशल एक्टीविस्ट विकास चन्द्र उर्फ गुड्डू बाबा को जगह दी गई है। 
Advertisement
Advertisement
Next Article