Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bihar में पोस्टर वार: 'बुड्ढे नेता नहीं चाहिए, युवाओं का दौर', RJD का Nitish पर हमला

बिहार में पोस्टर वार: RJD ने Nitish को बताया बुड्ढा नेता

11:22 AM Mar 05, 2025 IST | Neha Singh

बिहार में पोस्टर वार: RJD ने Nitish को बताया बुड्ढा नेता

पटना में आरजेडी की युवा चौपाल के दौरान नीतीश कुमार पर पोस्टर वार छिड़ गया है। पोस्टरों में नीतीश को बुजुर्ग बताते हुए युवा नेतृत्व की मांग की गई। ‘युवाओं का दौर’ के संदेश के साथ तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई। इस कार्यक्रम में पार्टी की आगामी रणनीति और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गई। विभिन्न जिलों से आए युवा कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया।

बिहार में फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है। मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी की ओर से आयोजित युवा चौपाल ने एक बार फिर राज्य के राजनीतिक माहौल को गर्म कर दिया है। यह कार्यक्रम मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में एक तरफ युवाओं को जोड़ा गया और उनके बीच पार्टी की नीतियों का प्रचार किया गया, वहीं दूसरी तरफ पोस्टर वार भी शुरू हो गया। इस आयोजन के दौरान लगाए गए बैनरों में नीतीश कुमार पर हमला बोला गया है। पोस्टर में नीतीश कुमार को बुड्ढा बताया गया है।

‘युवाओं का दौर है’

आरजेडी की तरफ से जारी एक बड़े पोस्टर पर लिखा था, ‘देश और राज्य को अब बुजुर्ग नेताओं की जरूरत नहीं है और इसके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर थी। इसके नीचे संदेश दिया गया था कि यह युवाओं का दौर है, हमें युवा नेता चाहिए और इसके साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर भी दिखाई गई थी। इस पोस्टर के जरिए पार्टी ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि अब नीतीश कुमार बूढ़े हो गए हैं और बिहार बुजुर्ग नेताओं की जगह अपने युवा नेता को देखना चाहता है।

कई जिलों से युवा कार्यकर्ता पटना पहुंचे

बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी की आगामी रणनीति, चुनावी तैयारियों और युवा नेतृत्व की भूमिका पर चर्चा की गई। आरजेडी इस चौपाल के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने और उनके विचार जानने की कोशिश की गई। तेजस्वी यादव इस मंच से युवाओं को सक्रिय राजनीति में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। बिहार के विभिन्न जिलों से युवा कार्यकर्ता पटना पहुंचे हैं।

Bihar: 3 लाख परिवारों को PM Awas Yojana के तहत 1,200 करोड़ की सहायता

Advertisement
Advertisement
Next Article