Bijapur Encounter: सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को उतारा मौत के घाट, 17 लाख का था इनाम
Bijapur Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन मानसून शुरू कर दिया है। इस ऑपरेशन के तहत आज सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि आज बीजापुर के जंगलों में सुरक्षाबलों की नक्सलियों की मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई और एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया। इन नक्सलियों में दो महिला और दो पुरूष शामिल थे जिनमें कुल 17 लाख रुपये का इनाम लगाया गया था।
नक्सलियों पर काल सुरक्षाबलों की टीम
Bijapur Encounter नक्सलवाद को खत्म करने के लिए जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF), बस्तर फाइटर्स, कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन (COBRA), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), सीमा सुरक्षा बल (BSF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB) की टीम नक्सलवाद पर काल बनकर टूट रही है। सर्च ऑपरेशन के दौरान कई नक्सलवादियों को मौत के घाट उतारा जा रहा है वहीं कई नक्सलवाद शांती की विचारधारा पर वापस लौट रहे है।
#WATCH | Chhattisgarh: IG Bastar, P Sundarraj says, "... DRG, STF, Bastar Fighters, COBRA, CRPF, BSF, ITBP, SSB, CF and other security forces are continuously carrying out operations against Naxals. As part of that, on 26 July, in the Bijapur District, Bijapur DRG and other… https://t.co/ZlbKT7DL1B pic.twitter.com/fmKtkAu1od
— ANI (@ANI) July 27, 2025
नक्सलियों की हुई पहचान
मौत के घाट उतारे गए नक्सलियों के शव बरामद किए गए है और सभी की पहचान की गई है। बता दें कि नक्सली हुंगा पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था, नक्सली लक्खे पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था, भीमे पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था और निहाल पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
नक्सलवाद के खत्म करने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बता दें मारे गए नक्सिलयों के बाद अब तक AK-47 राइफल और SLR राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
ALSO READ: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 166 पीड़ितों के परिवारों को मिला अंतरिम मुआवजा, Air India ने दिए 25 लाख