देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Bike Caught Fire: इस समय देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी पड़ रही है। कई जगहें को मौसम विभाग ने रेड अलर्ट ने जारी कर दिया है। लोगों को सलाह दी जा रही है कि वह दोपहर (Bike Caught Fire) के समय तो कितना हो सके बाहर निकलने से बचें, बाहर जाए तो सिर को ढकें, पर्याप्त पानी पिएं आदि। लेकिन सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स की बाइक पहले से धुआं (Bike Caught Fire) निकलते हुए देखा जा सकता है जिसके बाद उसमें अचानक उसमें आग लग जाती है। वहीं, बाइक का मालिक भी इस आग की चपेट में आ जाता है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार की गाड़ी से पहले धुआं निकलने लगता है। बाइक से धुआं निकलता देख आसपास मौजूद लोग बाइक पर पानी डालने लगते हैं। इसके बाद बाइक सवार (Bike Caught Fire) भी वहां आकर खड़ा हो जाता है और देखने लगता है कि आखिर धुंआ निकल कहा से रहा है। इसके बीच ही एक दम से धमाका होता है और बाइक धूं-धूं करके जलने लगती है। इस दुर्घटना में बाइक सवार भी बुरी तरह से आग का शिकार हो जाता है। इतना सब देख वहां अफरा-तफरी (Bike Caught Fire) मच जाती है और लोग बाइक और शख्स पर पानी डालने लगते हैं।
बाइक को ज्यादा देर तक धूप में न छोड़ें, अगर गर्मी है तो टैंक न खोलें, नहीं तो ऐसा हो सकता है।
इसलिए यह जोखिम न लें। pic.twitter.com/GA26eiQ0sX— बेसिक शिक्षा: सूचना और सामग्री (@Info_4Education) May 19, 2024
ये वीडियो @Info_4Education ने शेयर किया है।
Bike Caught Fire: वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर @Info_4Education ने शेयर करते हुए लिखा है, 'बाइक को ज्यादा देर तक धूप (Bike Caught Fire) में न छोड़ें, अगर गर्मी है तो टैंक न खोलें, नहीं तो ऐसा हो सकता है। इसलिए यह जोखिम न लें।' देखने वाली बात है कि ये पहली बार नहीं है जब ऐसा कुछ हुआ है, इससे पहले भी ऐसे कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं जहां गर्मी की मार ना झेलने के कारण वाहनों में आग लग जाती है, और कई लोग तो इसमें जिंदा भी जल जाते हैं। इसलिए गर्मियों में इन सब चीजों से सावधान रहने की सभी को बहुत जरूरत है।