Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

1 जनवरी से महंगी हो जाएगी बाइक, इस कंपनी के मॉडल के बढ़ेंगे दाम

Bike Price Hike In January 2025 : नए साल की शुरुआत के साथ कुछ ऑटो मेकर्स टू-व्हीलर की कीमत बढ़ाने वाले हैं। इन बाइक और स्कूटर की कीमत में 2.5 फीसदी तक इजाफा हो सकता है।

05:25 AM Nov 30, 2024 IST | Ranjan Kumar

Bike Price Hike In January 2025 : नए साल की शुरुआत के साथ कुछ ऑटो मेकर्स टू-व्हीलर की कीमत बढ़ाने वाले हैं। इन बाइक और स्कूटर की कीमत में 2.5 फीसदी तक इजाफा हो सकता है।

Bike Price Hike : नया साल आने में एक महीना बचा है। नए साल के पहले दिन से काफी कुछ बदल जाता है। कई ऑटो मेकर्स अपनी पॉलिसी में बदलाव कर देते हैं। कुछ गाड़ी महंगी तो कई सस्ती होती हैं। 1 जनवरी से बीएमडब्ल्यू अपनी बाइक के दाम बढ़ाने वाली है। बीएमडब्ल्यू मोटोराड इंडिया भी सभी मॉडल की कीमत में इजाफा करने वाली है। बाइक की कीमत में 2.5 फीसदी तक इजाफा होने वाला है।

बीएमडब्ल्यू बढ़ाएगी दाम

भारत में बीएमडब्ल्यू की बाइक्स भी लोगों को पसंद आ रहे हैं। अब 1 जनवरी से बीएमडब्ल्यू मोटोराड अपने सभी टू-व्हीलर की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी का कहना है कि इनपुट कॉस्ट के बढ़ने से और महंगाई के दबाव में सभी रेंज की बाइक की कीमत बढ़ाई जा रही है।

BMW के ये हैं मॉडल्स

देश में बीएमडब्ल्यू मोटोराड के 27 मॉडल हैं। इनमें 24 मोटरसाइकिल और तीन स्कूटर हैं। तीन स्कूटर की लिस्ट में CE 02, CE 04, C 400 GT शामिल हैं। इसमें बीएमडब्ल्यू CE 04 देश का सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर के बाद CE 02 लॉन्च किया गया, जो पांच लाख रुपए का है।

सबसे सस्ती बाइक 2.90 लाख रुपए की

बीएमडब्ल्यू की सबसे सस्ती बाइक G 310 R है। इसकी कीमत 2.90 लाख रुपए से शुरू होती है। भारत में बीएमडब्ल्यू की सबसे महंगी बाइक M 1000 RR है, जिसकी कीमत 55 लाख रुपए है।

Advertisement
Advertisement
Next Article