W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ब्रेक फेल या इग्नोर किया सिग्नल? बिलासपुर रेल हादसे का Shocking सच आया सामने

08:05 PM Nov 04, 2025 IST | Amit Kumar
ब्रेक फेल या इग्नोर किया सिग्नल  बिलासपुर रेल हादसे का shocking सच आया सामने
Bilaspur Train Accident Reason, (source: social media)
Advertisement

Bilaspur Train Accident Reason: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोमवार शाम हुए दर्दनाक रेल हादसे ने सभी को झकझोर दिया है। इस हादसे को चल रही प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि MEMU लोकल ट्रेन ने निर्धारित सिग्नल पार कर दिया था, जिसके कारण वह सामने खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। अब जांच इस दिशा में हो रही है कि सिग्नल तोड़ने के पीछे कारण क्या था, चालक की गलती, ब्रेक फेलियर या किसी तकनीकी गड़बड़ी।

Bilaspur Train Accident Reason: कैसे हुआ हादसा

सोमवार शाम करीब 4 बजे बिलासपुर स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, MEMU पैसेंजर ट्रेन ने एक खड़ी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पैसेंजर ट्रेन का एक कोच मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया। हादसे में चार यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Bilaspur Train Accident Reason
Bilaspur Train Accident Reason, (source: social media)

Train Accident Today: ओवरशूटिंग बनी मुख्य वजह

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के अधिकारियों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि MEMU ट्रेन ने सिग्नल ओवरशूट किया था। यानी ट्रेन चालक सिग्नल पर रुक नहीं सका और ट्रेन आगे बढ़ गई। उस समय उसी ट्रैक पर पहले से मालगाड़ी खड़ी थी, जिससे टक्कर हो गई। रेलवे के अनुसार, यह “ओवरशूटिंग” ही हादसे की सबसे बड़ी वजह लग रही है।

Chhattisgarh Train Accident: ब्रेक फेल या लापरवाही

जांच टीम अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि MEMU ट्रेन का सिग्नल पार करना किसी तकनीकी खराबी की वजह से हुआ या चालक की गलती से। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि MEMU ट्रेनों में आधुनिक सिग्नलिंग और ब्रेक सिस्टम लगाए गए हैं, जिससे इस तरह की घटनाएं बहुत कम होती हैं। फिर भी, यह जांच की जा रही है कि ट्रेन की स्पीड कितनी थी, क्या ब्रेकिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहा था, और चालक को समय पर सिग्नल की जानकारी मिली थी या नहीं। एक अधिकारी के अनुसार, “अभी यह तय नहीं कहा जा सकता कि यह हादसा मानव त्रुटि के कारण हुआ या सिस्टम फेल होने की वजह से। पूरी तकनीकी जांच की जा रही है।”

Bilaspur Train Accident Reason
Bilaspur Train Accident Reason, (source: social media)

हादसे के बाद का हाल

टक्कर के बाद बिलासपुर स्टेशन यार्ड में अफरातफरी मच गई। राहत और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियर और तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे ने सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रेन संचालन प्रक्रिया की पूरी जांच के आदेश दिए हैं। यह भी जांच की जा रही है कि क्या चालक को सिग्नल की सही जानकारी समय पर मिली थी या नहीं।

Bilaspur Train Accident Reason
Bilaspur Train Accident Reason, (source: social media)

आगे की कार्रवाई

रेलवे प्रशासन ने कहा है कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सिग्नलिंग और सेफ्टी सिस्टम की समीक्षा की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में भीषण ट्रेन हादसा, पैसेंजर और मालगाड़ी आमने-सामने टक्कर, 10 से अधिक लोगों की मौत

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×