भारत के टीकाकरण अभियान की बिल गेट्स ने की तारीफ, दुनिया को सीख लेने की दी नसीहत
बिल गेट्स ने कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए भारत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान और इसके लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना की है
09:46 AM May 29, 2022 IST | Desk Team
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने के लिए भारत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान और इसके लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की सराहना की है। बिल गेट्स ने यह बयान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ अपनी बैठक के कुछ दिन बाद कही है। उन्होंने दुनिया को नसीहत देते हुए कहा कि, इससे सभी को सीख लेनी चाहिए। बता दें कि, स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने इस सप्ताह की शुरुआत में दावोस में बिल गेट्स के साथ मुलाकात की थी। इस बैठक की उन्होंने तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की थी।
Advertisement
मंडाविया ने ट्वीट कर मुलाकात के बारे में दी जानकारी
स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने ट्वीट कर कहा था कि, उन्हें बिल गेट्स के साथ बातचीत करने में खुशी हुई। उन्होंने कहा, बिल गेट्स ने भारत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान की सराहना की। मंडाविया ने कहा, हमने मुलाकात के दौरान रोग नियंत्रण प्रबंधन, डिजिटल स्वास्थ्य, एमआरएनए क्षेत्रीय केंद्रों का निर्माण के साथ-साथ सस्ती और गुणवत्तापूर्ण निदान और चिकित्सा उपकरणों के विकास को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से बात की।
बिल गेट्स ने स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट का दिया जवाब
बिल गेट्स ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री के ट्वीट के जवाब में कहा, मनसुख मांडविया से मिलकर और वैश्विक स्वास्थ्य पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान करके बहुत अच्छा लगा। टीकाकरण अभियान के साथ भारत की सफलता और बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य परिणामों को आगे बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग से दुनिया को कई सबक मिलते हैं। बता दें कि, देश में पिछले साल जनवरी में शुरू किए गए टीकाकरण अभियान में अब तक 88 प्रतिशत वयस्कों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
Advertisement