अरबपति हसबैंड ने अपनी रूठी पत्नी को कुछ इस तरह मनाया, कि VIDEO देख जलन के मारें जल उठी महिलाएं
Billionaire Husband Viral Story: सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ नया वायरल होता रहता है। हाल ही में अब दुबई की अरबपति पत्नी लिंडा एंड्रेड का एक वीडियो इंटरनेट पर छा गया है। इस वीडियो में उन्होंने बताया कि जब वे उदास या डिप्रेशन में होती हैं, तो उनके पति रिकी एंड्रेड उन्हें कैसे खुश करते हैं। लिंडा के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और खासकर महिलाओं के बीच खूब चर्चा का विषय बना हुआ है।
Billionaire Husband Viral Story: उदासी में पति का खास तोहफा
वीडियो में लिंडा ने बताया कि जब वह दुखी होती हैं, तो उनके पति उन्हें खुश करने के लिए महंगे-महंगे गिफ्ट्स देते हैं। इस बार जब वह उदास हुईं, तो उनके पति ने उन्हें सीधा एक नया करोड़ों रुपये का बंगला गिफ्ट कर दिया। लिंडा ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कि डिप्रेशन दूर करने के लिए नया घर सबसे बढ़िया इलाज होता है।
Wife Husband Relationship News: बेटी के लिए नई नैनी और शानदार डिनर
लिंडा ने बताया कि उनकी बेटी की देखभाल के लिए उनके पति ने एक नई नैनी (केयरटेकर) भी रखी, ताकि लिंडा को आराम मिल सके। इसके बाद दोनों बाहर डिनर पर गए, जहां उन्होंने रेस्टोरेंट के मेन्यू में सबसे महंगे डिश ऑर्डर किए। शाम का ये डिनर उनके मूड को और भी अच्छा कर गया।
Viral Couple Story 2025: घर पर स्पा सेशन और फाइव स्टार डिनर
वीडियो में आगे दिखाया गया कि लिंडा के पति ने घर पर ही उनके लिए फुल पार्लर सेशन रखा। इसमें ब्यूटी एक्सपर्ट्स को घर बुलाकर फेशियल और मसाज करवाया गया। इसके बाद पति ने खुद किचन में जाकर उनके लिए फाइव स्टार क्वालिटी वाला स्पेशल डिनर बनाया। साथ ही उन्हें हीरे जड़े फूलों का विशाल बुके भी गिफ्ट किया गया।
जल उठी महिलाएं
यह वीडियो लिंडा के इंस्टाग्राम अकाउंट @lionlindaa पर शेयर किया गया, जिसे पोस्ट के 24 घंटे के भीतर ही 80 मिलियन व्यूज मिल गए। इस पर ज्यादातर महिलाओं ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कई हाउसवाइव्स ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, 'हमारे पति तो फूल भी नहीं लाते, ये तो बंगला ले आया!' एक ने लिखा, 'ऐसा पति हर लड़की का सपना होता है।' वहीं एक ने लिखा, 'पति हो तो रिकी एंड्रेड जैसा, वरना अकेले ही बेहतर है।'
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
लिंडा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और हर जगह इसी की चर्चा होने लगी। वीडियो में शुरुआत में लिंडा उदास नज़र आती हैं, फिर उनके पति उन्हें आंखें बंद करने को कहते हैं और जब आंखें खुलती हैं तो सामने उनका नया आलीशान बंगला खड़ा होता है। यह नज़ारा देखकर लिंडा भावुक हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें: सास को किया प्रेग्नेंट, पत्नी भी बनने वाली है मां; दोनों के साथ संबंध; कुछ ऐसी है फेमस यूट्यूबर की लव स्टोरी