Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Bipasha Basu और Karan Singh Grover की बेटी हुई 2 साल की, देखिए देवी का सुपरक्यूट वीडियो

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की क्यूट सी बेटी देवी दो साल की हो गई हैं. कपल बेटी का बर्थडे मनाने के लिए मालदीव पहुंचे हैं. जहां से देवी की सुपरक्यूट फोटोज सामने आई हैं.

10:58 AM Nov 13, 2024 IST | Anjali Dahiya

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की क्यूट सी बेटी देवी दो साल की हो गई हैं. कपल बेटी का बर्थडे मनाने के लिए मालदीव पहुंचे हैं. जहां से देवी की सुपरक्यूट फोटोज सामने आई हैं.

एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की बिटिया ‘देवी’ दो साल की हो चुकी हैं. मां ने बेटी के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट लिखा है. जिसमें खालिस जज्बात हैं. देवी बहुत ही क्यूट हैं और उनकी हर फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा खूब पसंद की जाती है. चलिए देवी के बर्थडे पर उनकी सुपरक्यूट फोटोज को दिखाते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर देवी का वीडियो शेयर कर बिपाशा ने एक इमोशनल कैप्शन दिया. लिखा “हमारा शावक – सिम्बा 2 साल का है, ‘हकुना मटाटा’ हमारी जीवन शैली है, पता नहीं समय कैसे निकल गया और आज देवी दो साल की हो गई. वह हमारी खुशी है. उसे इतना प्यार और शुभकामनाएं भेजने के लिए आप सभी का धन्यवाद दुर्गा-दुर्गा.” बसु ने देवी टर्नस टू, सनशाइन, खुशियां, मंकी लव जैसे हैशटैग भी दिए.

मालदीव पहुंचे देवी का बर्थडे मनाने

बिटिया के जन्मदिन का जश्न कपल मालदीव में मना रहा है. शेयर किए गए वीडियो में बिपाशा-करण की बेटी देवी बेहद क्यूट लग रही हैं. एक दूसरे वीडियो में देवी कभी रेत संग खेलती तो कभी खिलखिलाकर हंसती, दौड़ती नजर आ रही हैं.

देवी का बर्थडे सेलिब्रेशन

वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि बीच पर ही देवी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया. सजावट के लिए गुब्बारों और रंग-बिरंगे रिबन भी सजे दिख रहे हैं. इसके साथ ही छोटा रैंबो केक भी टेबल पर रखा है. देवी के प्यारे वीडियो के बैकग्राउंड में ‘द लॉयन किंग’ फिल्म का ‘हकुना मटाटा’ गाना बज रहा है. ‘हकुना मटाटा’ स्वाहिली भाषा का शब्द है, जो कि अफ्रीका में बोली जाती है और हिंदी में इसका अर्थ ‘कोई चिंता नहीं’ या ‘कोई परेशानी नहीं’ होता है.

देवी का बर्थ डेट

इससे पहले बिपाशा ने होटल रूम की बालकनी से शहर दिखाया था. पति करण भी वहीं थे और बेटी देवी गुब्बारों से खेलती दिखी थीं. बिपाशा ने साल 2016 में बॉयफ्रेंड करण सिंह ग्रोवर से शादी की और 12 नवंबर 2022 में बेटी देवी को जन्म दिया.

Advertisement
Advertisement
Next Article