बीरभूम हिंसा : अब तक 23 लोग गिरफ्तार, BJP ने जांच के लिए बनाई 5 सदस्यीय समिति
बीरभूम जिले में 9 लोगों की जिन्दा जलकर मौत के मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना के बाद से खौफजदा लोगों ने इलाके से पलायन शुरू कर दिया है।
11:54 AM Mar 23, 2022 IST | Desk Team
पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में 9 लोगों की जिन्दा जलकर मौत के मामले में अब तक 23 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना के बाद से खौफजदा लोगों ने पलायन शुरू कर दिया है। वहीं बीजेपी ने घटना की जांच के लिए 5 सदस्यीय समिति को राज्य में भेजने का फैसला किया है।
Advertisement
टीएमसी नेता भादू शेख की हत्या के बाद नौ लोगों को जिंदा जलाने के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हिंसा और हत्या के मामलों में पुलिस ने दो केस दर्ज किए हैं। घटना में दर्जनभर घरों को भी जलाकर रख कर दिया गया है।
रामपुरहाट की घटना भयावह, बंगाल ‘हिंसा एवं अराजकता’ की संस्कृति की गिरफ्त में है: जगदीप धनखड़
पश्चिम बंगाल सरकार ने जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) बना दी है और मंगलवार को ड्यूटी पर रहे दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल पुलिस के डीजी मनोज मालवीय ने मंगलवार को कहा, दो गुटों के बीच में आपसी रंजिश को लेकर हिंसा हुई।
इसमें कोई भी राजनीति का मामला नहीं था। इसी बीच बीजेपी नेताओं की एक टीम कोलकाता से बीरभूम के लिए रवाना हो गई है। सीपीआईएम भी अपनी एक टीम भेज रही है। इसके अलावा टीएमसी ने अपने तीन विधायकों को हिंसा वाले में गांव में भेजा है।
Advertisement