Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सेवा-समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया अमर शहीद रमेश चन्द्र जी का जन्मोत्सव

06:46 AM Dec 27, 2023 IST | Shera Rajput

''देश हित वार दीं,
अनेक ही जवानियां।
जिनके खून से लिखीं,
स्वदेश की कहानियां।।''
वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब 20 वर्षों से निरंतर अभावग्रस्त, जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर, राशन, फल, छडिय़ां, वाकर, कम्बल, स्वैटर, गर्म जुराबें, इनर, शालें, दर्दनाशक तेल तथा आर्थिक सहायता देकर उनके जीवन यापन में सहायक रहता है।

Advertisement

गत् दिनों वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की ओर से वजीरपुर स्थित पंजाब केसरी कार्यालय में ब्ल्यू कार्डधारी सदस्यों के लिए आर्थिक सहायता एवं सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमें चेयरपर्सन श्रीमती किरण चोपड़ा, पंजाब केसरी के डायरेक्टर आदित्य नारायण चोपड़ा, डायरेक्टर अर्जुन चोपड़ा-सना चोपड़ा, डायरेक्टर आकाश चोपड़ा-राधिका चोपड़ा सहित आर्यवीर, आर्यन ने भी महान देशभक्त वरिष्ठजनों के हितैषी रमेश चन्द्र जी को जन्मदिवस पर पुुष्पांजलि अर्पित की व सेवा कार्यों से उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया, जिसमें तीनों पीढिय़ों की भागेदारी रही।

इस अवसर पर समाजसेवी उद्योगपति मनोज सिंघल, इंग्लैंड से पधारी वरिष्ठ समाजसेविका वीना शर्मा, नंदा अग्रवाल सूरत (गुजरात), चौपाल निदेशक रवि बंसल, विनोद गोयल, अंकुश विज, मनोहर धवन, राजीव गुप्ता, नरेन्द्र नारंग, ओ.पी. ग्रोवर, योगेन्द्र ऋषि, मीना कपूर, प्रवीण बंसल, राष्ट्रीय सेविका समिति की चारू कालरा, राजकुमार भाटिया और आजादपुर के फल व्यापारियों, अखिल भारतीय दयानंद सेवाश्रम संघ के महासचिव जोगिन्द्र खट्टर, आचार्य संतोष शास्त्री (नगालैंड), एच. के. अरोड़ा (पंजाबी बाग), विजय गुप्ता, डोली गुप्ता, गौरव गुप्ता (अशोक विहार), यशपाल (आर्यपुरा) आदि समाजसेवियों ने सैकड़ों ब्ल्यू कार्डधारी सदस्यों को आर्थिक सहायता के साथ दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुएं भेंट कीं।

कार्यक्रम में रोहिणी शाखा को-हैड वेद प्रभा व उनके सुपुत्र राजन कौशल, सुप्रसिद्ध समाजसेवी चन्द्र कुमार तलवार, उनके सुपुत्र अश्विनी, नवनीत, पौत्र वेदांश-शुभ्रांश, पूर्वी दिल्ली शाखाध्यक्ष अशोक खन्ना, कमल खन्ना व उनके सुपुत्र राघव, जोन्ती कलां, सोनीपत की शाखाध्यक्ष कमलेश तुषीर व सहयोगी सदाराम-वीना गुप्ता, नरेला शाखाध्यक्ष रूपचंद (93) दहिया, को-हैड राम किशन वर्मा, वी.के. रोहिल्ला, पश्चिम विहार शाखाध्यक्ष रमा अग्रवाल व उनके साथियों में किरण- डी.एल. सभरवाल, वी. पी. गिरोत्रा सहित सभी शाखाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जन्मोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में पंजाब केसरी के वालंटियरों, डिजिटल टीम व केसरी क्लब के सदस्यों का सहयोग रहा। इस प्रोग्राम की खूबसूरती है कि कोई मुख्य अतिथि नहीं, कोई भाषण नहीं, सिर्फ सेवा।

रिपोर्ट - चन्द्रमोहन आर्य

Advertisement
Next Article