भारतीय टीम के इन पांच खिलाड़ियों का जन्मदिन आज, BCCI ने वीडियो शेयर करके दी शुभकामनाएं
6 दिसंबर आज भारतीय क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ियों का जन्मदिन है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, बल्लेबाज करुण नायर
09:05 AM Dec 06, 2019 IST | Desk Team
6 दिसंबर आज भारतीय क्रिकेट टीम के पांच खिलाड़ियों का जन्मदिन है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, बल्लेबाज करुण नायर और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
Advertisement
जडेजा आज अपना 31वां, बुमराह का 26वां, अय्यर का 25वां, नायर का 28वां और आरपी सिंह का 34वां जन्मदिन है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट दुनिया और फैन्स इन पांचों खिलाड़ियों को उनके जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं। हालांकि इन पांचों क्रिकेटर्स के जन्मदिन पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक पोस्ट अपने ट्विटर हैंडर पर साझा किया है।
इस पोस्ट में उन्होंने इन सभी को जन्मदिन की विशेष शुभकामनाएं दी हैं। ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके बीसीसीआई ने लिखा है, सभी खिलाड़ियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।
भारतीय टीम के नियमित क्रिकेटर रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और श्रेय्यस अय्यर हैं। हालांकि भारतीय टीम से करुण नायर बाहर चल रहे हैं। बता दें कि आरपी सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में 6 दिसंबर यानी आज खेला जाएगा और टीम में जडेजा और अय्यर शामिल हैं। जबकि इन दिनों चोट की वजह से जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर चल रहे हैं।
Advertisement