W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Birthday बना डेथ डे! जन्मदिन पर मिठाई बांट रहा था परिवार, तभी 8 साल के मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला, हुई मौत

05:54 PM Nov 07, 2025 IST | Amit Kumar
birthday बना डेथ डे  जन्मदिन पर मिठाई बांट रहा था परिवार  तभी 8 साल के मासूम को ट्रैक्टर ने कुचला  हुई मौत
Birthday Tragedy Case (source: social media)
Advertisement

Birthday Tragedy Case: उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल गुरुवार शाम किरतपुर क्षेत्र के गांव सराय इम्मा में एक मासूम का 'बर्थ डे उसका डेथ डे' बना गया। इस दौरान बेटे का जन्मदिन मना रहे परिवार की खुशियों में जैसे मानो कि किसी ने आग लगा दी हो।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मामला यह है कि गांव के रहने वाले अलीमुद्दीन के 8 साल के बेटे की जन्मदिन की खुशी पर पूरा परिवार मोहल्ले में मिठाई बांट रहा था. उसी दौरान अचानक एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दीवार के सहारे खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में हादसे में आठ वर्षीय आयान, जो सलीम का बेटा था, गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही दो महिलाएं आसमा और गुलशन भी गंभीर रूप से घायल हो गईं।

Birthday Tragedy Case: रास्ते में ले जाते समय बच्चे तोड़ा दम

इस दौरान परिजनों ने घायल आयन को तुरंत किरतपुर के कल्याणी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत ज्यादा सिरियस होने के चलते डॉक्टरों ने उसे बिजनौर रेफर किया गया. ऐसे में रास्ते में ले जाते समय बच्चे ने दम तोड़ दिया. वहीं हादसे घायल दोनों महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरतपुर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Birthday Tragedy Case (source: social media)
Birthday Tragedy Case (source: social media)

8 year old Accident: हादसे के बाद गांव में मची अफरा-तफरी

इस हादसे के अब्द गांव में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर चला रहा व्यक्ति एक किशोर था, जो हादसे के बाद मौके देख घटनास्थल से फरार हो गया। वहीं पूरा हादसा पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद गया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

Bijnor Accident News: आरोपी के खिलाफ पुलिस में दर्ज हुआ केस

इस पूरा हादसे पर किरतपुर थाना प्रभारी का कहना है कि अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है। ये हादसा हमें फिर से यह याद दिलाता है कि तेज रफ्तार और नाबालिग चालकों की लापरवाही किस तरह मासूमों की मौत का कारण बन रही है।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर की पत्नी का बिजली मिस्त्री से अफेयर, पति को दी नशीली दवा और बांधे हाथ-पैर; कहानी जानकर सुन्न हो जाएगा दिमाग

Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
Advertisement
×