कौन है इंदरप्रीत सिंह और लॉरेंस गैंग ने क्यों ली पैरी की मौत की जिम्मेदारी? गोल्डी बराड़ से सीधा कनेक्शन!
Bishnoi Gang War: पंजाब के चंडीगढ़ में सोमवार को हड़कंप मच गया। गैंगस्टर इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के बाद पंजाब की गैंगवार ने नया मोड़ ले लिया है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में इस हत्या की ज़िम्मेदारी ली और इसे अपने साथी सिद्धेश्वर उर्फ़ सिप्पा (सिप्पी) की मौत का बदला बताया, जिसकी दुबई में हत्या कर दी गई थी।
Timber Market Shooting News: क्या है पूरा मामला?
बता दें कि सोमवार को चंडीगढ़ सेक्टर-26 में अचानक हड़कंप मच गया। देखते ही देखते एक नए गैंगवार का मैदान बन गया. बताया जा रहा है कि जिस युवक को कभी लॉरेंस बिश्नोई के सबसे करीब माना जाता था, उसी इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी को वही गैंग गोलियों से भून दिया। जानकारी के मुताबिक, जो सीसीटीवी सामने आई है उससे पता लगा है कि तीन से चार बदमाश मुंह ढक कर एक सफेद गाड़ी में आए और अपनी 9 एमएम पिस्टल से पैरी पर ताबड़तोड़ फायरिंग किया। जिसके बाद लॉरेंस बिश्नोई गैंग इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
बिश्नोई गैंग ने पैरी की हत्या पर क्या कहा?
बिश्नोई गैंग का कहना है कि दुबई में मारे गए अपने साथी सिद्धेश्वर उर्फ सीपा का बदला हैं. लेकिन मर्डर के बाद अब सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो वायरल हो रही है जिसमें कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस बिश्नोई पर दिल दहला देने वाला आरोप लगाया है.
ऑडियो में गोल्डी बराड़ ने दावा किया है कि पैरी की मां ने लॉरेंस बिश्नोई को अपने हाथ की रोटियां खिलाई थीं. जब लॉरेंस का कोई फोन नहीं उठाता था, कोई घर में नहीं रखता था, तब उसने अनगिनत रातें पैरी के घर में गुजारी थीं. पैरी की मां उसे अपने बेटे का दोस्त समझती थी, घर बुलाकर खिलाती-पिलाती थी और आज उसी मां के इकलौते बेटे को लॉरेंस ने मरवा दिया.
Chandigarh News: गोल्डी ने खुलेआम दी धमकी?
जानकारी के मुताबिक गोल्डी ने आगे कहा, 'आज लॉरेंस ने खुद पैरी को फोन किया, शादी की बधाई दी और कहा, परिवार की पर्सनल बात करनी है, तेरे फोन पर ठीक नहीं, एक भाई मिलेगा, उसके फोन से बात करूंगा, किसी को मत बताना. पैरी गया और उसे मरवा दिया गया.' गोल्डी ने लॉरेंस को यारी का कलंक और दुश्मनी का कलंक बताया और चेतावनी दी, 'अब तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई, जब हम मारेंगे तो सिर्फ कसूरवार को मारेंगे.
Bishnoi Gang War: कौन था पैरी?
बता दें कि जैसे ही इंद्रप्रीत पैरी को गोलियां मारने की खबर सामने आई तो उसकी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ फोटो सामने आ गईं. बता दें कि जिस युवक को गोलियों से भुना है उसका नाम पैरी था . 20 दिन पहले ही पैरी की शादी अंबाला में हुई थी और शादी में कई बड़े लोग भी शामिल हुए थे. चंडीगढ़ पुलिस के मुताबिक इंद्रपीत पैरी चंडीगढ़ के सेक्टर 33 में रहता है. पुलिस को पता चला है कि उसका खुद का भी क्रिमिनल रिकॉर्ड था.
उसके खिलाफ 12 केस दर्ज हैं. सभी केस अदालतों में अंडरट्रायल हैं और पैरी इनमें जमानत पर बाहर आया हुआ था. पुलिस ने आगे बताया कि पैरी के पिता सतिंदर पाल पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर थे, अब वह रिटायर हो चुके हैं. उसका एक बड़ा भाई है, वह भी पंजाब पुलिस में ASI है.