Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बीवी ने 5वी बेटी को जन्म दिया तो अपने रब्ब से नाराज होकर जला डाला श्री गुटका साहिब

NULL

01:25 PM Sep 21, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-मुल्लापुर  : लुधियाना से 18 कि.मी. दूर फिरोजपुर रोड़ पर स्थित कस्बा मुल्लापुर के गांव देतवाल में एक गुरू सिख परिवार से जुड़े सिख युवक चरणजीत सिंह की बीवी ने अस्पताल के अंदर पांचवी बार कन्या को जन्म दिया तो गुस्साए शख्स ने रब्ब पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए दारू पीकर घर में रखे धार्मिक पावन ग्रंथ श्री गुटका साहिब को आग के हवाले कर दिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी चरणजीत सिंह फिलहाल पुलिस के शिकंजे से दूर है। पुलिस स्टेशन दाखा के इंचार्ज ने इंद्रजीत सिंह पुत्र हरनेक सिंह निवासी देतवाल के बयानों पर आरोपी चरणजीत सिंह पुत्र बलदेव सिंह के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसवीर सिंह के मुताबिक इसी गांव के रहने वाले इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कथित आरोपी उनके पड़ोस में ही रहता है और दोपहर के समय में शराब पीने उपरांत ऊंची-ऊंची आवाज में वह गालियां निकाल रहा था, इसी बीच उसने गुटका साहिब के विरूद्ध ऊलजुलूल बकवास भी की। इंद्रजीत के मुताबिक जब वह आरोपी को समझाने के इरादे से उसके घर पहुंचा तो देखते ही देखते कथित आरोपी ने गुटका साहिब की बेअदबी करते हुए आग लगा दी।

थाना प्रभारी के अनुसार जब वह अपने पुलिस मुलाजिमों के साथ घटना स्थल पर पहुंचा तो गुटका साहिब के कई अंग जले पाएं गए और आरोपी घर से फरार हो चुका था। जानकारी के मुताबिक कथित आरोपी के यहां पहले से ही 4 बेटियां है और उसकी बीवी ने यहां के एक अस्पताल में पांचवी बेटी को जन्म दिया तो गुस्से में आकर उसने गुटका साहिब को आग लगा दी।गांववासियों के मुताबिक उसकी पत्नी नितनेम करती थी और वाहेगुरू के दरबार में सरबत के भले के लिए अरदास करती रहती थी। परंतु उसके घर में पांचवी बेटी के जन्म लेने की खबर पाकर चरणजीत सिंह ने गुस्से में आकर गुटका साहिब को आग लगा दी।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article