W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Bizarre News: उड़ान के दौरान खराब हुआ फ्लाइट का टॉयलेट, यात्रियों ने लिया बोतल का सहारा

04:46 PM Aug 31, 2025 IST | Khushi Srivastava
bizarre news  उड़ान के दौरान खराब हुआ फ्लाइट का टॉयलेट  यात्रियों ने लिया बोतल का सहारा
Bizarre News

Bizarre News: ट्रेन में टॉयलेट का जाम होना या खराब होना आम समस्या है। कई बार इसकी वजह से यात्रियों को दूसरी बोगियों में लगे टॉयलेट का सहारा लेना पड़ता है। लेकिन जरा सोचिए, अगर यही समस्या हवाई जहाज में हो जाए तो यात्रियों के पास क्या विकल्प रहेंगे? हाल ही में एक ऐसी ही घटना सुर्खियों में रही, जब बाली से ब्रिस्बेन जा रही वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में टॉयलेट खराब हो जाने के कारण यात्रियों को बोतलों में पेशाब करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यह घटना पिछले हफ्ते की बताई जा रही है।

‘द ऑस्ट्रेलियन’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह फ्लाइट बोइंग 737 मैक्स 8 विमान पर संचालित की जा रही थी, (Virgin Australia Flight) जो दोपहर को डेनपसार से ब्रिस्बेन के लिए रवाना हुई। हालांकि, उड़ान के अंतिम तीन घंटे यात्रियों के लिए एक भयावह अनुभव बन गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एयरप्लेन के सभी टॉयलेट काम करना बंद कर चुके थे, जिस वजह से यात्रियों को बोतलों में पेशाब करनी पड़ी। यूरिन की दुर्गंध के (Bizarre News) कारण हालात काफी असहनीय हो गए थे।

यात्रियों ने बताई आपबीती (Bizarre News)

Bizarre News
प्रतीकात्मक तस्वीर

रिपोर्ट्स के अनुसार, उड़ान से पहले ही पीछे के हिस्से में मौजूद एक टॉयलेट को मेंटेनेंस के चलते बंद कर दिया गया था। लेकिन छह घंटे की यात्रा के दौरान बाकी टॉयलेट भी बंद हो गए, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक यात्री ने बताया कि (Bizarre News) एक बुजुर्ग महिला खुद को रोक नहीं पाईं और उन्हें सार्वजनिक रूप से पेशाब करने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे वे बेहद शर्मिंदा महसूस कर रही थीं। फ्लाइट के आखिरी तीन घंटों में केबिन क्रू ने यात्रियों को बताया कि उन्हें या तो बोतलों में या पहले से इस्तेमाल हो चुके टॉयलेट में ही पेशाब करनी होगी।

एयरलाइन का बयान आया सामने (Bizarre News)

वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने फ्लाइट के दौरान हुई इस असुविधा को लेकर यात्रियों से माफी मांगी है और इस मुश्किल परिस्थिति को संभालने के लिए अपने क्रू की सराहना की है। एयरलाइन ने यह भी वादा किया है (Bizarre News) कि प्रभावित यात्रियों को फ्लाइट क्रेडिट दिया जाएगा। एक बयान में वर्जिन ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "गुरुवार की शाम डेनपसार से ब्रिस्बेन जा रही हमारी फ्लाइट के दौरान एक तकनीकी समस्या आई, जिससे टॉयलेट उपयोग से बाहर हो गए। हम अपने सभी यात्रियों से खेद प्रकट करते हैं और इस चुनौतीपूर्ण स्थिति से निपटने के लिए अपने केबिन क्रू के प्रयासों की सराहना करते हैं।"

Disclaimer: यह खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया पर आधारित है। पंजाब केसरी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: प्रेमिका से संबंध बना रहा था 66 वर्षीय शादीशुदा शख्स, अचानक हुआ कुछ ऐसा…गर्लफ्रेंड पर लगा जुर्माना

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×