असंसदीय शब्दों के मामले को लेकर बीजद सांसद लोस अध्यक्ष के समर्थन में उतरे
बीजू जनता दल के सांसद पिनाकी मिश्रा ने असंसदीय शब्दों के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष के समर्थन में आते हुए रविवार को कहा कि अध्यक्ष को अनुचित तरीके से निशाना बनाया गया, क्योंकि इस तरह के शब्दों की सूची बनाना एक नियमित प्रक्रिया रही है।
05:12 PM Jul 17, 2022 IST | Desk Team
बीजू जनता दल के सांसद पिनाकी मिश्रा ने असंसदीय शब्दों के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष के समर्थन में आते हुए रविवार को कहा कि अध्यक्ष को अनुचित तरीके से निशाना बनाया गया, क्योंकि इस तरह के शब्दों की सूची बनाना एक नियमित प्रक्रिया रही है।
संसद में महिला आरक्षण का विधेयक पेश किया जाना चाहिए – पिनाकी मिश्रा, बीजद सांसद
बीजद नेता ने ओडिशा में विधान परिषद की मांग करते हुए संसद में महिला आरक्षण विधेयक को भी पारित किये जाने पर जोर दिया। सरकार द्वारा संसद के मॉनसून सत्र से पहले बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद मिश्रा ने कहा, ‘‘मैंने अपनी पार्टी बीजू जनता दल की ओर से मांग की कि महिला आरक्षण विधेयक पेश किया जाना चाहिए और राज्य (ओडिशा) में विधान परिषद का गठन किया जाना चाहिए।’’
लोकसभा अध्यक्ष को अनुचित तरीके से निशाना बनाया गया
उन्होंने कहा, ‘मैंने असंसदीय शब्दों के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष को अनुचित तरीके से निशाना बनाए जाने का विषय भी उठाया। यह तो एक नियमित प्रक्रिया है।’’ इस तरह के शब्दों पर लोकसभा सचिवालय द्वारा निकाली गई एक पुस्तिका की विपक्ष ने तीखी आलोचना की है।
Advertisement
Advertisement