W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJD के पूर्व मंत्री Samir Ranjan Dash समर्थकों के साथ BJP में हुए शामिल

04:24 PM May 19, 2024 IST | Shubham Kumar
bjd के पूर्व मंत्री samir ranjan dash समर्थकों के साथ bjp में हुए शामिल
BJD के पूर्व मंत्री Samir Das समर्थकों के साथ BJP में हुए शामिल
Advertisement

Samir Ranjan Dash : बीजू जनता दल ( BJD ) के पूर्व मंत्री एवं निमापारा विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे समीर रंजन दास ( Samir Ranjan Dash) ने रविवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया और अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
Highlights:

  • BJD नेता और पूर्व मंत्री समीर रंजन दास हुए BJP में शामिल
  • अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ थामा भाजपा का दामन
  • वे ओडिशा के निमारपारा सीट से विधायक के लिए चुने गए थे

 

उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र में समर्थकों के साथ एक विशाल बैठक आयोजित की और पार्टी सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की। पार्टी हालांकि, अपने रुख पर अड़ रही और नीमपारा विधानसभा सीट पर अपने फैसले पर पुनर्विचार करने से मना कर दिया।

लगातार तीन बार रह चुके हैं विधायक

समीर रंजन दास ( Samir Ranjan Dash) पार्टी से नाखुश थे। उन्होंने अपनी नाराजगी व्यक्त की जब पार्टी ने उन्हें 2024 का चुनाव लड़ने के लिए पार्टी का टिकट नहीं दिया। वह वर्ष 2009, 2014 और 2019 के विधानसभा चुनावों में लगातार तीन बार निमपारा सीट से विधायक चुने गए थे।

पहले वीडियो संदेश के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा अपना इस्तीफा

मौजूदा विधायक ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से श्री पटनायक को प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भेजा। उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2006 से बीजद के साथ हैं और एक अनुशासित कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में बने रहने का कोई मतलब नहीं है जब पार्टी नेता ने उन पर विश्वास करना छोड़ दिया है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे शामिल

पार्टी से इस्तीफा देने के तुरंत बाद श्री दास अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा के प्रदेश पार्टी कार्यालय गए और पार्टी अध्यक्ष मनमोहन समल तथा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।  Samir Ranjan Dash ने भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि वह पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मोदी द्वारा किए गए विकास कार्यों से बहुत प्रभावित हुए हैं।

राज्य में दिखेगा बड़ा असर

इस नए परिवर्तन पर राजनितिक पंडितों का मानना है कि Samir Ranjan Dash के पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने और अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने से राज्य की विधानसभा और लोकसभा चुनावों में बीजद पर असर पड़ेगा। विशेष रूप से तब जब पुरी संसदीय क्षेत्र और इसके अंतर्गत आने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों पर, जहां 25 मई को चुनाव होने वाले हैं।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shubham Kumar

View all posts

Advertisement
×