BJP ने चन्नी सरकार पर लगाया पंजाब के साथ पूरे देश को खतरे में डालने का आरोप
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने चन्नी सरकार पर राज्य के साथ-साथ पूरे देश को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।
10:39 AM Jan 15, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले मिले विस्फोटक को लेकर बीजेपी राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने चन्नी सरकार पर राज्य के साथ-साथ पूरे देश को खतरे में डालने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।
Advertisement
तरुण चुग ने पठानकोट और अमृतसर में भारी मात्रा में जब्त हुए आरडीएक्स और पाकिस्तान के साथ लगती राज्य की सीमा पर ड्रोन द्वारा टिफिन बम और अन्य हथियारों को गिराए जाने को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए आरोप लगाया कि चरणजीत सिंह चन्नी सरकार इन घटनाओं को कालीन के नीचे धकेलकर छुपाने की कोशिश कर रही है।
अमृतसर से भारी मात्रा में मिला RDX, क्या पंजाब में दहशत फैलाने की हो रही है साजिश?
चुग ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जीवन को दांव पर लगाने के बाद अब पंजाब सरकार ने प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश को खतरे में डाल दिया है। उन्होंने कांग्रेस आलाकमान की चुप्पी पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि क्या कांग्रेस की इस चुप्पी को पंजाब सरकार के कृत्य पर सहमति के रूप में देखा जाना चाहिए?
बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव ने पंजाब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए कहा कि इमरान खान आरडीएक्स, टिफिन बम और हथियारों का जखीरा राज्य को दहलाने के लिए पंजाब में भेज रहे हैं।
उन्होंने पंजाब की कांग्रेस सरकार से पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोन और अन्य खतरों के विवरण को सार्वजनिक करने और पाकिस्तान के साथ लगती राज्य की सीमा के सुरक्षा के मसले पर पुरजोर शब्दों में श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।
Advertisement