Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भाजपा ने सामान्य वर्ग को भी आरक्षण दिये जाने की खुशी मे विजय जुलूस निकाला

सगंठन प्रभारी अशोक राय,कोषाध्यक्ष साहिल सिंहसयोंजक संतोष कुमारअकिंत यादवप्रवक्ता अमित गोलुराहुल आनंद सहित भारी संख्या मे युवा शामिल हुए।

08:29 PM Jan 11, 2019 IST | Desk Team

सगंठन प्रभारी अशोक राय,कोषाध्यक्ष साहिल सिंहसयोंजक संतोष कुमारअकिंत यादवप्रवक्ता अमित गोलुराहुल आनंद सहित भारी संख्या मे युवा शामिल हुए।

पटना : भारतीय जनता युवा मोर्चा,पटना महानगर ने सामान्य वर्ग को भी आरक्षण दिये जाने की खुशी मे विशाल विजय जुलूस पटना महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार के नेतृत्व मे सैकडौं युवाओ के साथ निकाला और अबीर गुलाल लगाए आतिशबाजी कर खुशी मनाई। विजय जुलूस आयकर गोलम्बर से लेकर डाक बंगला चौराहा तक निकाला गया।

पटना महानगर अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि लंबे समय से समान्य गरीब वर्ग आर्थिक आरक्षण की मांग कर रहा थाएफैसले को अमल में लाने के लिए देश के यश्सवी, तेजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने साहसिक एवं एतिहासिक कदम उठा देश मे नया इतिहास लिख दिया है।

सबका साथ सबका विकास नारा के नारो को सरकार ने फिर से अमल में ला दिया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महानगर उपाध्यक्ष राहुल यादव,शशि शेखर,अनिकेत झा राकेश जी मयंक,महामंत्री प्रशांत शेखर, सगंठन प्रभारी अशोक राय,कोषाध्यक्ष साहिल सिंहसयोंजक संतोष कुमारअकिंत यादवप्रवक्ता अमित गोलुराहुल आनंद सहित भारी संख्या मे युवा शामिल हुए।

Advertisement
Advertisement
Next Article