टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

BJP और निर्दलीयों को मिला जम्मू-कश्मीर की आवाम का प्यार, गुपकर को खारिज किया : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि भाजपा और निर्दलीयों को 52 प्रतिशत से ज्यादा मत मिले हैं जो दिखाता है कि गुपकर गठबंधन को खारिज कर दिया गया है।

07:54 PM Dec 23, 2020 IST | Ujjwal Jain

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि भाजपा और निर्दलीयों को 52 प्रतिशत से ज्यादा मत मिले हैं जो दिखाता है कि गुपकर गठबंधन को खारिज कर दिया गया है।

डीडीसी चुनावों में लोगों के अनुच्छेद 370 को रद्द किये जाने के खिलाफ वोट देने की पीएजीडी की दलील को चुनौती देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को कहा कि भाजपा और निर्दलीयों को 52 प्रतिशत से ज्यादा मत मिले हैं जो दिखाता है कि गुपकर गठबंधन को खारिज कर दिया गया है। 
भाजपा के सबसे बड़े दल के तौर पर उभरने और उसके मत प्रतिशत के गुपकर गठबंधन से ज्यादा होने का जिक्र करते हुए ठाकुर ने दावा किया कि जो लोग अनुच्छेद 370 को रद्द किये जाने से खुश थे उन्होंने भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों को मत दिया। उन्होंने कहा, “अगर आप भाजपा और निर्दलीयों को मिले मत प्रतिशत को एक साथ देखें तो यह 52 प्रतिशत से ज्यादा मत हैं। यह दिखाता है कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने गुपकर गैंग को खारिज कर दिया है।” 
जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के लिये सक्रिय रूप से प्रचार करने वाले भाजपा नेता ने कहा कि जम्मू कश्मीर के लोगों ने “आतंकवाद और अलगाववाद” के खिलाफ आवाज उठाई और लोकतंत्र व राष्ट्रवाद के पक्ष में मतदान किया। ठाकुर ने यहां संवाददाताओं को बताया, “अलग-अलग राज्यों में जहां भाजपा और मोदी जी के खिलाफ दलों ने गिरोह बनाया, वैसे ही एक गिरोह को यहां गुपकर नाम दिया गया। लेकिन वे मिलकर भी भाजपा को नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे।” 

J&K DDC election : घाटी में कमल खिलने पर बोली BJP – जनता ने अलगाववादियों के मुंह पर मारा तमाचा

नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लरेशन (पीएजीडी) के चुनावों में “जीत के दावों” को खारिज करते हुए ठाकुर ने कहा, “उत्तर प्रदेश, बिहार और हैदराबाद की तरह, जम्मू कश्मीर में भी हम सफल रहे।” ठाकुर ने कहा कि भाजपा को इन चुनावों में 38.74 प्रतिशत मत मिले। उन्होंने कहा, “समूचे गुपकर गैंग का मत प्रतिशत 32.96 प्रतिशत है। अगर आप मतों की गणना करें तो भाजपा को 4,87,364 मत मिले जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस को मिलाकर 4.77 लाख मत मिले।” उन्होंने कहा कि भाजपा इन चुनावों में सबसे बड़े दल के तौर पर उभरी है। 
उन्होंने कहा, “जिस पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती कह रही थीं कि कश्मीर में कोई अपने हाथों में तिरंगा नहीं पकड़ेगा उसे इन चुनावों में महज 4.4 प्रतिशत मत मिले जबकि कांग्रेस का मत प्रतिशत भी घटा है उसे 11 प्रतिशत मत मिले।” उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी से भी यह बताने को कहा कि वे गुपकर गठबंधन के साथ हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि निर्दलीयों ने भी गुपकर गठबंधन के खिलाफ ‘‘चुनाव लड़ा’’ और उन्हें कांग्रेस व पीडीपी से ज्यादा सीटें और 13.06 प्रतिशत मत मिला।`
Advertisement
Advertisement
Next Article