W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मीडिया में बने रहने के लिए बीजेपी नीतीश जी पर करती है अटैक: अशोक चौधरी

पत्रकारों से बात करते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जी ने कहा की सरकार पर आरोप था कि वो नौकरी नहीं दे रही, हमारी सरकार नौकरी भी देकर रोजगार क्रिएट कर रही है

12:28 AM Nov 12, 2022 IST | Desk Team

पत्रकारों से बात करते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जी ने कहा की सरकार पर आरोप था कि वो नौकरी नहीं दे रही, हमारी सरकार नौकरी भी देकर रोजगार क्रिएट कर रही है

मीडिया में बने रहने के लिए बीजेपी नीतीश जी पर करती है अटैक  अशोक चौधरी
पटना , (पंजाब केसरी): सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के निर्देश पर जदयू के प्रदेश कार्यालय में होने वाले ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में मंत्री’’ कार्यक्रम में शुक्रवार को भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जी एवं जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंर्पक विभाग के मंत्री संजय कुमार झा सम्मिलित हुए और विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्यालय प्रभारी महासचिव मृत्युंजय कुमार सिंह भी उपस्थित रहे।
Advertisement
कार्यकत्ताओं के दरबार में मंत्री कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी जी ने कहा की सरकार पर आरोप था कि वो नौकरी नहीं दे रही, हमारी सरकार नौकरी भी देकर रोजगार क्रिएट कर रही है और नौकरी भी दे रही है। रोजगार क्रिएट करने के लिए उद्योग लगाने का काम हो रहा, एथेनाॅल फैक्ट्री लगाई गयी है। अपनी बड़ी आबादी युवाओं की स्थिति को हम कैसे ठीक करें उस पर काम हो रहा है। विजय सिन्हा जी से हम एक्सपेक्ट नहीं करते कि वह हमारी बडाई करेंगे और बोलेंगे कि बहुत नौकरी मिल रहा है या सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। वो अपनी भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं।
उन्होंने नियुक्ति पत्र बांटे जाने संबंधी एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका आरोप ही बेवकूफी भरा है ऐसा काम क्यों किए कि अपने समय में नियुक्ति पत्र नहीं दिया, देना चाहिए था। आज कह रहे हैं कि यह हमारे समय का किया हुआ है। सब कुछ का एक नेचुरल प्रोसेस होता है। सरकार के मुखिया नीतीश कुमार हैं और जैसे-जैसे फाॅर्मुलेट होते जा रहा है, नियुक्ति पत्र दे रहे हैं। वैसे भी भाजपा से तो यह नहीं ना एस्पेक्ट नहीं ना करेंगे कि वह हमारी बडाई करें।
उन्होंने उपेंद्र कुशवाहा के बयान के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि शराबबंदी समाज सुधारने का सरकार द्वारा किया जा रहा एक प्रयास है। समाज को सुधारने, लोगों को संवेदनशील करने, सेंसटाइज करने, कानून का कडाई से पालन करने, पकड़ा पकड़ी करने के साथ ही समाज के सभी लोगों को भी अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा और इस परिपेक्ष्य में ही उनका कहना था, यह तो सही बात है। कुढ़नी विधानसभा के संदर्भ में कहा कि जल्द ही फैसला हो जाएगा। महागठबंधन का उम्मीदवार पूरी मजबूती के साथ चुनाव भी लड़ेगा और चुनाव जीतेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर ही क्यों भाजपा हमेशा हमला करती है तेजस्वी और लालू जी सेकंड पर क्यों हैं पूछने पर उन्होंने कहा कि नीतीश जो नेता बड़ा होता है ना तो अटक उसी पर होता है। उन पर अटैक करेंगे तो मीडिया में जगह भी ढंग से मिलेगा। अशोक चौधरी पर अटैक करेंगे तो उतना कवरेज तो मिलेगा नहीं, इसलिए लोग नीतीश कुमार पर अटैक करते हैं।
Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×