Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BJP ने सुशांत मामले में SC के फैसले को बताया 'ऐतिहासिक', महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

वेंद्र फडणवीस ने कहा, “अब दिवंगत अभिनेता और उसके फैंस को न्याय मिलने की उम्मीद की जा सकती है। इस फैसले ने न्यायिक प्रणाली में विश्वास बढ़ाया है।”

06:26 PM Aug 19, 2020 IST | Desk Team

वेंद्र फडणवीस ने कहा, “अब दिवंगत अभिनेता और उसके फैंस को न्याय मिलने की उम्मीद की जा सकती है। इस फैसले ने न्यायिक प्रणाली में विश्वास बढ़ाया है।”

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की सीबीआई जांच को अनुमति देने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए बीजेपी ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। वहीं जानेमाने वकील उज्जवल निकम ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ‘एक ऐतिहासिक फैसला’ करार दिया है।
Advertisement
विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “अब दिवंगत अभिनेता और उसके फैंस को न्याय मिलने की उम्मीद की जा सकती है।” उन्होंने कहा, “इस फैसले ने न्यायिक प्रणाली में विश्वास बढ़ाया है। महाराष्ट्र सरकार को अब खुद का अवलोकन करने की जरूरत है, जिस तरह से उन्होंने केस को हैंडल किया। मुझे विश्वास है कि सीबीआई जल्द ही अपनी जांच शुरू करेगी।”
उज्जवल निकम ने कहा कि, ” इस फैसले का दूरगामी प्रभाव दिखेगा। इतिहास में यह पहली बार है कि अपराध किसी अन्य जगह हुआ, एफआईआर कहीं और दर्ज की गई और तीसरी एजेंसी-सीबीआई इसकी जांच करेगी।” उन्होंने कहा कि, “सुशांत सिंह की मौत मामले में पूरे देश में इस बात पर संदेह जताया जा रहा था कि यह आत्महत्या है या हत्या। साथ ही मुंबई पुलिस की क्षमता पर भी सवाल उठे, जिसने समय पर इस संदेह को मिटाने के लिए कार्य नहीं किया।”
वहीं प्रदेश में बीजेपी के उपाध्यक्ष किरिट सोमैया ने कहा, “अब तो ठाकरे सरकार की दादागीरी खत्म होगी।” सोमैया ने साथ ही महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह से इस्तीफे की मांग की। बीजेपी  नेता नीतीश राणे ने राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे पर ट्वीट कर निशाना साधा, “अब बेबी पेंगुईन तो गियो। इट इज शोटाइम।”
वहीं दूसरी तरफ शिवसेना नेता और शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे ने सुशांत केस में महाराष्ट्र सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों की निंदा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अध्ययन करने के बाद ही इस पर टिप्पणी करेंगे।
Advertisement
Next Article