पश्चिम बंगाल चुनाव : केशपुर में BJP उम्मीदवार तन्मय घोष की कार पर हमला, तीन लोग गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में केशपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तन्मय घोष के वाहन को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने बृहस्पतिवार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
05:20 PM Apr 01, 2021 IST | Ujjwal Jain
पश्चिम बंगाल में केशपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार तन्मय घोष के वाहन को कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने बृहस्पतिवार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों के एक समूह ने घोष के वाहनों पर ईंट और लाठियों से हमला कर दिया और साथ ही मीडियाकर्मियों की कारों में तोड़फोड़ की।
जानकारी के मुताबिक़ केशपुर क्षेत्र में बूथ नंबर 173 में एक भाजपा कार्यकर्ता की तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर पिटाई कर दी और इसी क्षेत्र में स्थानीय भाजपा नेता तन्मय घोष की कार को भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
केशपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यहां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो रहे हैं क्योंकि तृणमूल कार्यकर्ता हिंसा कर रहे हैं तथा केन्द्रीय सुरक्षा बल निष्क्रिय बने हुए हैं। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय बलों का एक दल घटनास्थल पर पहुंचा है।
ईसी ने प्रशासन से इस पर एक रिपोर्ट भी मांगी है। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर इलाके में गत रात उत्तम दोलुई नाम के एक टीएमसी कार्यकर्ता की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के दूसरे चरण के तहत हाई प्रोफाइल नंदीग्राम समेत 30 सीटों पर मतदान चल रहा है।
Advertisement