Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भाजपा नीतिश कुमार को सीएम मानती हैं या नही स्थिति स्पष्ट करें - राजद

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा से स्थिति स्पष्ट करने की माँग की है कि वह नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री मानती है कि नहीं ।

02:03 AM May 16, 2022 IST | Desk Team

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा से स्थिति स्पष्ट करने की माँग की है कि वह नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री मानती है कि नहीं ।

पटना : राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने भाजपा से स्थिति स्पष्ट करने की माँग की है कि वह नीतीश कुमार को बिहार का मुख्यमंत्री मानती है कि नहीं ।
Advertisement
राजद प्रवक्ता ने कोईलवर पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अनुपस्थित रहने , पहले पोस्टर से  मुख्यमंत्री का तस्वीर गायब रहने और फिर पोस्टर में मुख्यमंत्री की तस्वीर को जगह देने के साथ हीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति पर बिहार के पथ निर्माण मंत्री नीतीन नवीन द्वारा दिए गए सफाई से कई सवाल खड़े हो गए हैं । इस गंभीर मसले को केवल एनडीए का अन्दरूनी मामला बताकर खारिज नहीं किया जा सकता । यह बिहार सरकार बनाम केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री बनाम भाजपा का मामला है । यह सीधे तौर पर व्यवस्था से जुड़ा मामला है और इसका सीधा असर सरकार की विश्वसनीयता और उसके कार्य – प्रणाली पर पड़ता है । 
 राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस मसले पर जदयू द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया से तो स्थिति और भी अधिक गंभीर दिखाई पड़ रही है। जदयू प्रवक्ता ने कहा है कि ” नीतीश कुमार लोगों के दिल में बसते हैं ” अर्थात पथ निर्माण मंत्री द्वारा दिए गए सफाई से जदयू सहमत नही है। राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह कोई साधारण घटना नही है। एनडीए सरकार के एक महत्वपूर्ण घटक भाजपा द्वारा बिहार में संवैधानिक संकट की स्थिति पैदा की जा रही है। इस विषय पर मुख्यमंत्री जी को स्वयं स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि क्या वे वास्तव में भाजपा के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं या भाजपा उनके अधिकारों का अतिक्रमण कर रही है
Advertisement
Next Article