तमिलनाडु में कोरोना का कहर बरकरार, 4,244 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1,38,470
तमिलनाडु में कुछ दिनों के अंतराल के बाद रविवार को एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 68 और लोगों की इस महामारी से मौत हुई है।
09:06 PM Jul 12, 2020 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
तमिलनाडु में कुछ दिनों के अंतराल के बाद रविवार को एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,000 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 68 और लोगों की इस महामारी से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
Advertisement
विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि कोविड-19 के 4,244 नये मामले सामने आने से राज्य में कुल मामले बढ़कर 1,38,470 हो गये हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि 68 और मरीजों की मौत हो जाने से कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,966 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक चेन्नई में नये मामलों में कमी आना जारी है। राज्य की राजधानी में 1,168 नये मामले सामने आने से कुल संख्या बढ़कर 77,338 हो गई है।
Advertisement
वहीं देश में कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह होती स्थिति के बीच पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 28 हजार से अधिक नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 8 लाख के करीब पहुंच गया है।
Advertisement
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 28,637 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,49,553 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 551 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 22,674 हो गयी है।संक्रमितों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे का सबसे बड़ा उछाल है।

Join Channel