Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BJP ने राजभवन के पास किया प्रदर्शन, चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग की

झारखंड में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को राजभवन के मुख्य द्वार के पास एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।

02:36 AM Oct 21, 2022 IST | Shera Rajput

झारखंड में आगामी शहरी स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को राजभवन के मुख्य द्वार के पास एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।

झारखंड में आगामी शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओबीसी प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को राजभवन के मुख्य द्वार के पास एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।
Advertisement
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार यूएलबी चुनाव में ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित नहीं करती है तो पार्टी राज्य में अपना आंदोलन तेज करेगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक तरफ राज्य मंत्रिमंडल ने ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया है, जबकि दूसरी ओर वह उनके लिए आरक्षण के बिना यूएलबी चुनाव कराने का इरादा रखता है।
झारखंड मंत्रिमंडल ने हाल ही में घोषणा की थी कि यूएलबी चुनाव अगले साल ओबीसी के लिए आरक्षण के बिना कराए जाएंगे, जबकि सितंबर में इसे 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने की मंजूरी दी गई थी।
Advertisement
Next Article