W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP ने फूंका बिहार चुनाव का बिगुल, 45 सदस्यों की चुनाव अभियान समिति घोषित

03:23 PM Sep 28, 2025 IST | Neha Singh
bjp ने फूंका बिहार चुनाव का बिगुल  45 सदस्यों की चुनाव अभियान समिति घोषित
BJP Election Campaign Committee
Advertisement

BJP Election Campaign Committee: बिहार चुनाव नज़दीक आते ही, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई ने रविवार को चुनाव प्रचार समिति की घोषणा कर दी। इस समिति में 45 सदस्य हैं। एक दिन पहले, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने समस्तीपुर में मिथिला और तिरहुत क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। X पर एक पोस्ट में, शाह ने जोर देकर कहा कि सभी कार्यकर्ता मोदी जी के विज़न और 'विकसित बिहार' के मिशन के साथ आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए को भारी बहुमत दिलाने के लिए जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

BJP Election Campaign Committee: विकसित बिहार पर जोर

शाह ने कहा, "आज, बिहार के समस्तीपुर में, मैंने मिथिला और तिरहुत क्षेत्र के ज़िला स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों के संबंध में एक बैठक की और उचित निर्देश दिए। इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 12 संगठनात्मक जिलों के सभी कार्यकर्ता मोदी जी के विजन और 'विकसित बिहार' के मिशन को प्रत्येक क्षेत्र के प्रत्येक निवासी तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि एनडीए को भारी बहुमत मिले।"

BJP Election Campaign Committee
BJP Election Campaign Committee

Bihar Election 2025

इससे पहले, शाह ने बिहार के अररिया में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ने का है और वादा किया कि भाजपा बिहार की पवित्र धरती से सभी घुसपैठियों को खदेड़ देगी। गृह मंत्री ने विपक्षी राजद पर भी हमला बोला और दावा किया कि लालू यादव का एकमात्र उद्देश्य इस चुनाव में अपने बेटे (तेजस्वी यादव) को मुख्यमंत्री बनाना है।

Amit Shah on Bihar: लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा

अमित शाह ने कहा, "राहुल और लालू के लिए, यह चुनाव उनकी पार्टी को जिताने का है। यह लालू के बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का है। लेकिन हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए, यह चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को खदेड़ने का है। एनडीए को दो-तिहाई बहुमत से जिताएं, मैं आपसे वादा करता हूं कि भाजपा इन घुसपैठियों को बिहार की पवित्र धरती से खदेड़ने का काम करेगी।"

Amit Shah
Amit Shah

अमित शाह ने कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर भी तीखा हमला बोला और उन पर केंद्र और बिहार में अपने शासन के दौरान "बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार" करने का आरोप लगाया। गृह मंत्री ने आरोप लगाया कि "लालू एंड कंपनी" ने बिहार को लूटा और अनगिनत घोटाले व धोखाधड़ी की। इसके विपरीत, उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पिछले 11 वर्षों से सत्ता में रही मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: ‘जहन्नुम का टिकट कटवा दूंगा..’, दंगा करने वाले ध्यान से सुनें, CM योगी ने दी लास्ट वार्निंग

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×