Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कश्मीर में हिंदू समुदाय को आतंकवादियों की धमकी पर भाजपा ने चिंता जताई

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई ने कश्मीर में हिंदू समुदाय को ‘आतंकवादियों की धमकी’ को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

10:10 PM Apr 14, 2022 IST | Desk Team

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई ने कश्मीर में हिंदू समुदाय को ‘आतंकवादियों की धमकी’ को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई ने कश्मीर में हिंदू समुदाय को ‘आतंकवादियों की धमकी’ को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। राजपूत समुदाय के चालक सतीश कुमार सिंह की एक आतंकवादी द्वारा हत्या से कुलगाम जिले के ककरान गांव में रहने वाले समुदाय के कुछ परिवारों के बीच डर और अनिश्चितता का माहौल है। समुदाय के लोग दशकों के आतंकवाद के बावजूद कश्मीर घाटी में ही बसे रहे लेकिन अब किसी सुरक्षित स्थान पर जाने के बारे विचार कर रहे हैं।
Advertisement
भाजपा को विश्वास समुदाय के विश्वास बहाल करने के लिए कदम उठाएंगा प्रशासन 
जम्मू कश्मीर भाजपा के प्रवक्ता गिरधारी लाल रैना ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रशासन और सुरक्षा तंत्र को सामान्य रूप से जनता की और विशेष रूप से अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और हम उम्मीद करते हैं कि समुदाय में विश्वास बहाल करने के लिए कदम उठाये जाएंगे। 
रैना ने कहा घाटी में 1990 की गलतिया ना दोहरायी जाए 
उत्तर कश्मीर में बारामूला जिले के वीरां गांव में बुधवार को एक धमकी भरा पत्र बांटा गया। अब तक अज्ञात समूह ‘लश्कर-ए-इस्लामी’ ने गांव के निवासियों को धमकी दी है, जहां कश्मीरी पंडितों का एक समूह रहता है। रैना ने कहा कि यह सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि 1986 से 90 की अवधि में हुई गलतियों को नहीं दोहराया जाए जिनके कारण घाटी से कश्मीरी हिंदुओं को सामूहिक पलायन करना पड़ा था।
धमकी भरा पत्र मिलने के बाद घाटी में अशांति का माहौल 
उन्होंने कहा, ‘‘अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय को आतंकवादियों के धमकी भरे पत्र फिर से मिलने से गंभीर चिंता और अशांति का माहौल है। इन लोगों में घाटी में ही टिके रहे और प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज के तहत भर्ती कर्मचारी शामिल हैं जो अल्पसंख्यक कश्मीरी पंडित समुदाय से हैं। 
पूर्व विधायक ने कहा कि धमकी भरे पत्र जारी किये जा रहे हैं और हिंदुओं के खिलाफ चुनिंदा तरीके से आतंकवादी हमले किये जा रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि कश्मीर संभाग में कार्यरत विस्थापित कश्मीरी हिंदू कर्मचारियों को प्रशासन के बार-बार आश्वासनों के बावजूद खतरे वाले क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
 
Advertisement
Next Article