केंद्र सरकार की भाजपा सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल बना दिया : माकपा
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो सदस्य जी रामकृष्णन ने मंगलवार को केन्द, सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल बना दिया है।
03:56 PM Jul 12, 2022 IST | Desk Team
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो सदस्य जी रामकृष्णन ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार ने देश में अघोषित आपातकाल जैसा माहौल बना दिया है। श्री रामकृष्णन ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों में भी एकल पार्टी शासन के लिए‘निरंकुश’रवैया अपना रही है।
भाजपा ने कथित तौर पर मध्य प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र में सरकारों को गिरा दिया है और अपनी सरकारें बनाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुड्डुचेरी में भाजपा उपराज्यपाल डॉ। तमिलिसाई सौंदरराजन के साथ मिलकर समानांतर राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद, शासित प्रदेश में भले ही एन आर कांग्रेस-भाजपा गठबंधन सरकार सत्ता में है, लेकिन भाजपा की मनमानी काफी बढ़ गई है। श्री रामकृष्णन ने आरोप लगाया कि हैजा के प्रकोप के साथ कोरोना महामारी के कारण लागू मेडिकल इमरजेंसी के बाद कराईकल में स्वास्थ्य विभाग पर उचित ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कोविड प्रबंधन में सरकार की ओर से ढिलाई स्पष्ट रूप से साबित करती है कि यह एक‘अक्षम’सरकार है। श्री रामकृष्णन ने कहा कि मुफ्त राशन का चावल बंद कर दिया गया और चावल के स्थान पर नकदी की घोषणा की गयी, लेकिन अब तो न चावल मिल रहा है और न ही नकदी। राशन की दुकानें बंद पड़ हैं। माकपा नेता ने कहा कि छात्रों को यूनिफॉर्म, पाठ्य पुस्तकें और बस की सुविधा नहीं दी गई है। साथ ही अनुसूचित जाति के छात्रों को छात्रवृत्ति भी नहीं दी गई है।
उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैये की निंदा करने के लिए पार्टी आगामी 14 जुलाई को शिक्षा विभाग के सामने आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन का चावल उपलब्ध नहीं कराने और अन्य मुद्दों को लेकर माकपा 20 जुलाई को यहां मुख्य सचिवालय का घेराव करेगी।
Advertisement
Advertisement