W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP सरकार तीन कृषि कानून वापस ले ले, यही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी : अखिलेश

अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के दो ही काम है, एक समाजवादी पार्टी के कामों के नाम बदलना और दूसरा शौचालय बनवाना।

11:55 PM Oct 31, 2021 IST | Shera Rajput

अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के दो ही काम है, एक समाजवादी पार्टी के कामों के नाम बदलना और दूसरा शौचालय बनवाना।

bjp सरकार तीन कृषि कानून वापस ले ले  यही सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी   अखिलेश
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के दो ही काम है, एक समाजवादी पार्टी के कामों के नाम बदलना और दूसरा शौचालय बनवाना।
सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि देनी है तो बीजेपी तीन कृषि कानून वापस ले – अखिलेश
हरदोई में रविवार को समाजवादी विजय रथ लेकर पहुंचे सपा प्रमुख यादव ने माधौगंज के एक स्‍कूल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी लौह पुरुष सरदार पटेल को आज याद तो कर रही है, अगर वास्तव में उनके बताए रास्ते पर चलना है तो जो तीन कृषि कानून पास किए हैं, उनको आज ही वापस ले लें,यही पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।’
यादव ने कहा, ‘‘आज पूरा देश सरदार पटेल को याद कर रहा है, उनकी जयंती मना रहा है। वल्लभभाई पटेल का देश को एक रखने में और खुशहाल रखने में बड़ा योगदान है और उन्होंने स्वयं किसानों की लड़ाई लड़ी, इसलिए उन्हें सरदार और लौह पुरुष भी कहा जाता है।’
अखिलेश यादव ने भारत की आजादी में मोहम्मद अली जिन्ना के योगदान की सराहना की
यादव ने भारत की आजादी में मोहम्मद अली जिन्ना के योगदान की सराहना की। सपा प्रमुख ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने उसी संस्थान से पढ़ाई की, और बैरिस्टर बने और भारत की आजादी के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे।’
उन्होंने राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ का नाम लिए बिना कहा ‘अगर कोई विचारधारा (आरएसएस की) है जिस पर प्रतिबंध लगाया गया था तो वह लौह पुरुष सरदार पटेल थे जिन्होंने प्रतिबंध लगाने का काम किया था।” पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ” आज, जो लोग देश को एकजुट करने की बात कर रहे हैं, वे आपको और मुझे जाति और धर्म के आधार पर विभाजित कर रहे हैं ।”
बीजेपी के राज मैं महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी – अखिलेश
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी दावा करती है कि सरदार पटेल के रास्ते पर चल रहे हैं, लेकिन आज सबसे ज्यादा किसान दुखी हैं। आज किसानों की आय कम हुई है, महंगाई बढ़ गई है, बेरोजगारी बढ़ी है, जिस तरह से सरकार चल रही है, सभी वर्ग अपमानित हो रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘‘कानून व्यवस्था पूरी तरीके से ध्वस्त है, फैजाबाद में एक बेटी ने पुलिस पर आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली। अगर पुलिस ही ऐसी घटनाओं में शामिल हो जाएगी तो न्याय कौन देगा।’’
सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के जितने भी काम हैं भारतीय जनता पार्टी उन्हीं का शिलान्यास-लोकार्पण कर रही है।’
बाबा एक कमाल के मुख्यमंत्री – अखिलेश
उन्होंने कहा, ‘‘बाबा (योगी आदित्यनाथ) मुख्यमंत्री एक कमाल के मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने अपने किसी काम का उद्घाटन नहीं किया है।’ यादव ने कहा, ‘‘सभी वर्गों ने मन बना लिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे जिससे उत्तर प्रदेश तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर जाएगा।’
जनता को न्याय दिलाने के लिए निकाली जा रही है विजय रथ यात्रा –  अखिलेश
उन्होंने मुख्यमंत्री पर व्यंग करते हुए कहा कि ‘‘जब जनता ने मन बना लिया है तो ऐसे में जो मुख्यमंत्री आवास है उसको मुख्यमंत्री पूरी तरीके से साफ करा दें, जाले साफ करा दें और वहां जो धुंए के धब्बे हैं वह भी साफ करा दें।’
यादव ने कहा ”उत्तर प्रदेश में लगातार समाजवादी “विजय रथ“ चलता रहेगा, प्रदेश की जनता को न्याय और किसानों, नौजवानों को विजय दिलाने के लिए विजय रथ यात्रा निकाली जा रही है।”
उन्होंने कहा ”उत्तर प्रदेश में किसान सरकार की दोषपूर्ण नीतियों के कारण आत्महत्या कर रहे हैं, भाजपा झूठ की बुनियाद पर सत्ता में आई थी लेकिन अब उसकी पोल खुल गयी है।”
अखिलेश यादव ने हरदोई के प्रयागराजपुर-शाहजहांपुर राजमार्ग पर ग्राम सदरपुर में सरदार पटेल की और समाजसेवी स्वर्गीय राम लाल सिंह की प्रतिमाओं का अनावरण किया।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
Advertisement
×