Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनना तय था, शिवसेना को मुंह की खानी पड़ी - साक्षी महाराज

पंजाब के महानगर लुधियाना में आज शनिवार को हजारों बच्चों ने, जात-धर्म, वर्ग और सम्प्रदाय को दरकिनार करते हुए

06:12 PM Nov 23, 2019 IST | Shera Rajput

पंजाब के महानगर लुधियाना में आज शनिवार को हजारों बच्चों ने, जात-धर्म, वर्ग और सम्प्रदाय को दरकिनार करते हुए

लुधियाना :  पंजाब के महानगर लुधियाना में आज शनिवार को हजारों बच्चों ने, जात-धर्म, वर्ग और सम्प्रदाय को दरकिनार करते हुए हिंदू-सिख-मुस्लिम-ईसाइयों के बच्चों ने एक ही स्वर, एक ही लय और एक ही सुर में दरेसी के ऐतिहासिक मैदान में ‘जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,जय कपीस तिंहु लोक उजागर ’ का पाठ एक चित एकाग्र मन से किया तो समस्त इलाका औरर वातावरण प्रभु श्री राम की भक्ति में रम गया। 
Advertisement
यह शुभ अवसर हिन्दू न्याय पीठ द्वारा संतसमाज की छत्रछाया में आया था।  इस पावन अवसर पर देश भर से संत समाज और विशेषकर महंत रामेश्वर दास त्यागी जी,स्वामी अध्यात्मानन्द जी महाराज,स्वामी दयानन्द सरस्वती जी महाराज,नामधारी समाज के अनुयायी,स्वामी राजेश्वरी जी महाराज,स्वामी लत्ता जी महाराज,वेद भारती महाराज की शिष्या,विश्व भारती जी महाराज,महंत नारायण दास पूरी जी,आनंद अत्री,देवेंदर सूद जी ने पहुंच कर बच्चों का मार्गदर्शन किया।समारोह में भजन गायक कुमार संजीव व् शिव भारद्धाज द्वारा किये श्री हनुमान चालीसा पाठ बच्चों ने सुर से सुर मिला कर पूर्ण किया।
पाठ से पूर्व नामधारी गुरु ठाकुर दलीप सिंह जी के निर्देशानुसार नामधारी समाज द्वारा हवन यज्ञ कर इस समारोह में अपना अतुल्य योगदान दिया। समारोह में विशेष रूप से भाजपा सांसद साक्षी जी महाराज पहुंचे जिनका हिन्दू न्याय पीठ के प्रवक्ता प्रवीण डंग व् सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया इस अवसर पर साक्षी जी महाराज ने कहा कि पुरे देश को राम राज्य प्रभु श्री राम जी की निति अनुसार बनाया जा सकता है और संगठन द्वारा बच्चों को अपनी संस्कृति का ज्ञान कराने के लिए किया जा रहा समारोह प्रशंसनीय है उन्होंने कहा कि किसी समाज को नष्ट करना हो तो उसकी संस्कृति को नष्ट किया जाता है और ऐसा न हो इसलिए बच्चों को आरम्भ से ही अपने धर्म अपनी संस्कृति से परिचित कराना अनिवार्य है तभी हमारे धर्म की नींव मजबूत होगी उन्होंने कहा कि श्री हनुमान पाठ के हर शब्द को अपने जीवन में ढाल कर अपनी संस्कृति और धर्म का निष्ठां से पालन करेंगे और देश के उज्ज्वल निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे। 
बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनना तय था। भले ही शिवसेना ने इसमें कई रूकावटे डालने की कोशिशें की, जिसके चलते उन्हें मुंह की खानी पड़ी। उन्होंने आयोध्या में रामजन्म भूमि पर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सत्ता में है तो सबकुछ हो सकता है, फिर वह भले ही कश्मीर में धारा 370 तोडऩे को लेकर हो या फिर राजजन्म भूमि बनाने को लेकर। जब उनसे पूछा गया कि नवजोत सिंह सिद्धू की बीजेपी की वापसी हो सकती है तो उन्होंने मुसकराते कहा कि सिद्धू बीजेपी के पुराने मित्र है और भविष्य के गर्भ में क्या छिपा है, आने वाला वक्त बताएंगा। उन्होंने इशारों में कहा कि मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है।  
– रीना अरोड़ा 
Advertisement
Next Article