भाजपा ने हमेशा अपने गठबंधन के दलों को अपने राजनीतिक हित में इस्तेमाल किया है: राजद
राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी के आरोप पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के नेताओं से मांग की है कि उन्हें यह बात स्पष्ट करनी चाहिए कि बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व किस तरह की डील अमित शाह और मुकेश सहनी के बीच हुई थी।
05:00 PM Mar 24, 2022 IST | Ujjwal Jain
पटना : राजद के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार सरकार के मंत्री मुकेश साहनी के आरोप पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के नेताओं से मांग की है कि उन्हें यह बात स्पष्ट करनी चाहिए कि बिहार विधानसभा चुनाव के पूर्व किस तरह की डील अमित शाह और मुकेश सहनी के बीच हुई थी, कि उसे सार्वजनिक करने की बात पर मुकेश साहनी कहते हैं कि यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा? क्या बिहार में सरकार बनाने के लिए कोई ऐसा समझौता भी हुआ था जो देश के हित में नहीं था, आखिर कौन सी बात है कि देश के गृहमंत्री की बातों को सार्वजनिक करने से पहले मुकेश साहनी बार- बार यह कह रहे हैं कि अगर सार्वजनिक कर दिया तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा।
Advertisement
एजाज ने आगे कहा कि भाजपा ने हमेशा अपने गठबंधन के दलों को अपने राजनीतिक हित में इस्तेमाल किया है, और जब उनका हित जब नहीं सधता है तो उन्हें प्रलोभन और अन्य तरीकों से तोड़कर भाजपा अपने में मिलाने का कार्य करती है। इन्होंने ने कहा कि अफसोस की बात है कि अति पिछड़ा समाज के मान -सम्मान को ठेस पहुंचाने वाले दलों के साथ बने रहकर अपने मंत्री पद को बचाए रखने के लिए सत्ता और कुर्सी मोह में मुकेश सहनी नीतीश कुमार के मंत्रीमंडल मे बने रहने की कवायद में लगे हुए हैं और इसमें कहीं ना कहीं वह अब नीतीश कुमार के लिये इस्तेमाल होगें ।
इन्होंने पूछा कि क्या मुकेश साहनी अपने कुर्सी बचाने के लिए समाज और अति पिछड़ा वर्ग के हितों का नुकसान करवा कर भी उन लोगों के साथ बने रहना चाहते हैं, जिन्होंने इन्हें सामने से सीने में खंजर घोपा है। पहले भाजपा ने सीट उपचुनाव मे छीन लिया, बाद में विधायक छीना और अब कुछ दिन बाद ही मंत्रिमंडल से हटाने का कार्य करेगी और तब वह कही के नहीं रहेगे ।
Advertisement
Advertisement