For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उपचुनाव के लिए भाजपा ने 'जीवन गुप्ता' को बनाया उम्मीदवार, जून में होगी वोटिंग

भाजपा ने उपचुनाव में जीवन गुप्ता पर जताया भरोसा

01:35 AM May 31, 2025 IST | Shivangi Shandilya

भाजपा ने उपचुनाव में जीवन गुप्ता पर जताया भरोसा

उपचुनाव के लिए भाजपा ने  जीवन गुप्ता  को बनाया उम्मीदवार  जून में होगी वोटिंग

लुधियाना पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने जीवन गुप्ता को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उपचुनाव के लिए मतदान 19 जून को होगा और मतगणना की घोषणा 23 जून, 2025 को की जाएगी। बीजेपी ने उनके नाम का ऐलान किया। जिसके बाद कई दिनों से उम्मीदवार का इंतजार कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश देखा जा रहा है।

कांटे की टक्कर

बता दें कि अब विधानसभा क्षेत्र लुधियाना पश्चिम सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। आम आदमी पार्टी ने संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया तो कांग्रेस ने भारत भूषण आशु, ऐसे में शिअद के परउपकार सिंह घुम्मण और बीजेपी के जीवन गुप्ता के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा। जीवन गुप्ता का पूरा परिवार शुरू से ही संग से जुड़ा हुआ है। इस वजह से जीवन गुप्ता ने बीजेपी के साथ अपनी रणनीतिक सफर की शुरुआत की और कई अहम जिम्मेदारी को बखूबी निभाई भी हैं।

जीवन गुप्ता का रानीतिक सफर

मौजूदा समय में जीवन गुप्ता बीजेपी की प्रदेश इकाई की कोर कमेटी के सदस्य हैं। इससे पहले प्रदेश महासचिव रहते हुए उन्होंने पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम किया। जीवन गुप्ता ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत भाजपा युवा मोर्चा के जिला महासचिव के तौर पर की थी। इसके बाद वह युवा मोर्चा के जिला प्रधान और फिर प्रदेश सचिव और महासचिव रहे। इसके बाद जीवन गुप्ता पार्टी के प्रदेश महासचिव बने। जीवन गुप्ता का कार पार्ट्स का कारोबार है।

जून में वोटिंग

वहीं लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नामांकन का आज छठा दिन है। 2 जून तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव अरोड़ा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की संख्या आठ हो गई है। 31 मई को भी नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। 3 जून को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

‘विदेशियों को बिहार की गरीबी दिखाने के लिए घुमाने लाते थे..’, RJD-Congress पर खूब गरजे PM Modi

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×