Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

विकराल महंगाई के जरिये हर क्षेत्र में अभाव पैदा कर रही है BJP, आम आदमी की टूटी कमर: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को महंगाई के मसले पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि ”महंगाई के जरिए भाजपा हर क्षेत्र में अभाव की स्थिति पैदा करने में लगी है ताकि लोग भूख, कुपोषण और बीमारी की वजह से काल कवलित होते रहें।”

05:41 PM Jul 02, 2021 IST | Ujjwal Jain

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को महंगाई के मसले पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि ”महंगाई के जरिए भाजपा हर क्षेत्र में अभाव की स्थिति पैदा करने में लगी है ताकि लोग भूख, कुपोषण और बीमारी की वजह से काल कवलित होते रहें।”

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को महंगाई के मसले पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को घेरते हुए कहा कि ”महंगाई के जरिए भाजपा हर क्षेत्र में अभाव की स्थिति पैदा करने में लगी है ताकि लोग भूख, कुपोषण और बीमारी की वजह से काल कवलित होते रहें।” 
Advertisement
शुक्रवार को जारी एक बयान में सपा अध्यक्ष ने कहा, ”भाजपा जब से सत्ता में आई है, महंगाई विकराल बनती गई है और चारों तरफ इसके प्रसार से आम आदमी की तो कमर ही टूट गई है। पेट्रोल-डीजल की दैनिक आवश्यकता है। इसके मंहगे होने से दैनिक उपभोग की वस्तुएं भी स्वतः महंगी हो जाती हैं। पेट्रोल दो महीने में 10 प्रतिशत से ज्यादा मंहगा हुआ है तो डीजल के दाम भी दिन-दूनी रात-चौगुनी की कहावत के अनुसार बढ़ रहे हैं।’’ 
उन्होंने कहा, ‘‘कृषि और परिवहन के दामों में भारी वृद्धि से ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। किसान सिंचाई, खाद-बीज, कीटनाशक, कृषियंत्र व जुताई के बढ़े दामों से हुई परेशानी बता भी नहीं पाया कि उस पर बिजली की बढ़ी दरें थोप दी गई हैं।” 
यादव ने सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, ”कहने को तो सबका साथ, सबका विकास का नारा खूब लगाया जाता है लेकिन हकीकत में भाजपा केवल कुछ पूंजीपतियों का साथ देती है और उनके विश्वास पर ही काम करती है। जनसामान्य की तकलीफों को कम करने के बजाय वह उनमें और बढ़ोतरी करने की साजिशें रचती रहती है। कृषि अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने के बाद अब वह घरेलू अर्थव्यवस्था को भी चौपट करने में लग गई है।” 
सूचना के अधिकार कानून (आर.टी.आई) से मिली सूचना के हवाले से यादव ने दावा किया कि पेट्रोलियम उत्पादों से भारत सरकार को 4.51 लाख करोड़ रूपये का फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि तेल उत्पादक कम्पनियों से जमकर कमाई की गयी और इन सबके बीच जनता पिसती रही है। 
Advertisement
Next Article