Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वोटर लिस्ट से दलितों-पिछड़ों के नाम कटवा रही भाजपा : राहुल गांधी

06:57 AM Aug 15, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा कहीं दलितों का दमन कर रही है तो कहीं उनके नाम वोटर लिस्ट से कटवा दे रही है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा कि 'कागज मिटाओ, अधिकार चुराओ,' बहुजनों के दमन के लिए भाजपा ने यह नया हथियार बना लिया है। कहीं वोटर लिस्ट से दलितों और पिछड़ों के नाम कटा देते हैं, तो कहीं आदिवासियों के वन अधिकार पट्टों को ही ‘गायब’ करवा देते हैं। बस्तर में 2,788 और राजनांदगांव में आधे से ज्यादा, छत्तीसगढ़ में इस तरह हजारों वन अधिकार पट्टों का रिकॉर्ड अचानक लापता कर दिया गया है।

कांग्रेस ने भाजपा पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए वन अधिकार अधिनियम बनाया, वहीं भाजपा उसे कमजोर कर उनका पहला हक छीन रही है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। आदिवासी इस देश के पहले मालिक हैं और हम हर हाल में उनके अधिकारों की रक्षा करेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने 'एक्स' पोस्ट में कहा कि 17 अगस्त से 'वोट अधिकार यात्रा' के साथ हम बिहार की धरती से 'वोट चोरी' के खिलाफ सीधी लड़ाई छेड़ रहे हैं। यह सिर्फ एक चुनावी मुद्दा नहीं, यह लोकतंत्र, संविधान और 'वन मैन, वन वोट' के सिद्धांत की रक्षा का निर्णायक संग्राम है।

वोट चोरी के खिलाफ राहुल गांधी की यात्रा

उन्होंने आगे कहा कि हम पूरे देश में स्वच्छ मतदाता सूची बनवाकर ही रहेंगे। युवा, मजदूर, किसान, हर नागरिक, उठो और इस जनांदोलन से जुड़ो। अब की बार, वोट चोरों की हार, जनता की जीत, संविधान की जीत। बता दें कि बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले चुनाव आयोग ने मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चलाया, जिसमें 65 लाख मतदाताओं के नाम काट दिए गए।

Advertisement
Advertisement
Next Article