W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अफगानी गैंग के दो और बदमाश अरेस्ट

करोल बाग में एक कूरियर ब्वॉय को बातों में उलझाकर लाखों रुपए के फोन और स्मार्ट वॉच से भरा पार्सल चुराने वाले दो और अफगानी नागरिकों को करोल बाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

07:54 AM Dec 29, 2019 IST | Desk Team

करोल बाग में एक कूरियर ब्वॉय को बातों में उलझाकर लाखों रुपए के फोन और स्मार्ट वॉच से भरा पार्सल चुराने वाले दो और अफगानी नागरिकों को करोल बाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अफगानी गैंग के दो और बदमाश अरेस्ट
Advertisement
नई दिल्ली : करोल बाग में एक कूरियर ब्वॉय को बातों में उलझाकर लाखों रुपए के फोन और स्मार्ट वॉच से भरा पार्सल चुराने वाले दो और अफगानी नागरिकों को करोल बाग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अफगानिस्तान निवासी जहब जिब लघमानी (28) और जबीह उल्ला (33) के रूप में की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के चार फोन बरामद किए हैं।
Advertisement
डीसीपी सेंट्रल एमएस रंधावा ने बताया कि मंगलवार की रात को तीन अफगानी नागरिकों ने रुस्तम नाम के एक कूरियर ब्वॉय को अपनी बातों में उलझाकर लाखों रुपए के महंगे फोन और वॉच से भरे एक पार्सल उड़ा लिया था। तभी सतर्क करोल बाग पुलिस ने आरोपी अय्यूब खान को दबोच लिया। मगर पार्सल लेकर जहब और जबीह फरार हो गए। तुरंत करोल बाग थाने में इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर एसीपी ओपी लेखवाल और एसएचओ करोल बाग मनिंदर सिंह के नेतृत्व में एसआई भूरा सिंह, कॉन्स्टेबल, मोनू, दिलशाद, साजन, पंकज आदि की टीम का गठन किया गया।
Advertisement
पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और ग्राउंड लेवल पर काम करते हुए आरोपी जहब और जबीह उल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को इनके पास से चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बाकी फोन की रिकवरी के लिए पुलिस लाजपत नगर व अन्य इलाकों में जांच में जुटी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ करोल बाग इलाके में हुई चोरी के तीन मामलों को सुलझा लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ के आधार पर आगे की जांच कर रही है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×