Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

समीर के हत्‍यारे को सम्‍मानित करते हैं भाजपा के नेता : पप्‍पू यादव

महासचिव आजाद चांद, महासचिव प्रिया राज ,राहुल कुमार, पटना पूर्वी नवल किशोर यादव, जय प्रकाश यादव सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित थे ।

08:19 PM Dec 29, 2018 IST | Desk Team

महासचिव आजाद चांद, महासचिव प्रिया राज ,राहुल कुमार, पटना पूर्वी नवल किशोर यादव, जय प्रकाश यादव सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित थे ।

पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने कहा कि बिहार में कोई सुरक्षित नहीं है। हर दिन व्यापारियों की हत्या हो रही है। ये हत्‍याएं सत्ता के संरक्षण में हो रही है। तभी तो मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर की हत्‍या के आरोपी पिंटू सिंह को भाजपा के लगभग सभी नेता सम्‍मानित करते हैं। जबकि खुद एसपी ने समीर के हत्‍याकांड में पिंटू सिंह की संलिप्‍तता की बात कबूल की है। वहीं, दूसरी ओर व्‍यवसायी अखिलेश जयसवाल से जदयू विधायक पप्‍पू पांडे रंगदारी मांगते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं। उन्‍होंने कहा कि बिहार में अपराधियों के निशाने पर लगातार व्‍यवसासी हैं, तभी तो गुंजन खेमका हत्‍याकांड के बाद भी बिहार में व्‍यवसायियों की हत्‍या का दौर जारी है।

पप्‍पू यादव ने ये बातें आज पटना के गर्दनीबाग में जन अधिकार पार्टी (लो) के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय भूख हड़ताल सह धरना को संबोधित करते हुए कही। उन्‍होंने कहा कि जब हमने गुंजन खेमका सहित बिहार में बिगड़ी विधि व्‍यवस्‍था की बात सदन में उठाई, तब गृहमंत्री ने उसे अनसुना कर दिया। जो साबित करता है कि न्‍याय के साथ विकास एनडीए सरकार के लिए जुमला ही है। सांसद ने क्राइम के मामले में डीजीपी के एस द्विवेदी के बयान के हवाले से कहा कि यह बिहार का दुर्भाग्‍य कि पुलिस के मुखिया कहते हैं कि पुलिस पदाधिकारी उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। वैसी स्थिति में आप कल्पना कर सकते हैं कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की क्या हाल है।

सांसद ने तीन तलाक बिल को लेकर कहा कि जो लोग महिलाओं के उत्‍पीड़न में अव्‍वल हैं, वो आज उनके सम्‍मान की बात कर रहे हैं। आज देश में तलाक की घटनाओं का प्रतिशत 0.006 है, जबकि दहेज की घटनाओं का प्रतिशत 11.2 है और 21 प्रतिशत घटनाएं ऐसी हैं, जिनमें दहेज के नाम पर परिवारों को जेल भेजा गया है। इस पर इन लोगों को चिंता क्‍यों नहीं होती है। ये वही मी – टू वाले लोग हैं, जो आज तलाक और अन्‍य धार्मिक मुद्दों पर नफरत की राजनीति कर रह हैं। उन्‍होंने कहा कि निर्भया – दामिनी बलात्‍कार कांड के बाद से अब तक पुलिस के पास 1 लाख 64 हजार बलात्‍कार के केस दर्ज हुए हैं। इस पर इन नेताओं की चिंता क्‍यों नहीं होती है।

पप्‍पू यादव ने कहा कि जन अधिकार पार्टी (लो) हमेशा जनता के मुद्दे पर संघर्ष करती रही है। यही वजह है कि शुक्रवार को लोकसभा में स्‍पीकर सुमित्रा महाजन ने सदन के दिग्‍गज नेता लालकृष्‍ण आडवाणी, मुलामय सिंह, वित्त मंत्री अरूण जेटली के समक्ष तारीफ करते हुए कहा कि उन्‍होंने जनता के सवाल पर इस तरह से संघर्ष करने वाले व्‍यक्ति को अपनी लाइफ में नहीं देखा है। सांसद ने इस बाबत जाप (लो) के तमाम नेताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्‍यक्‍त किया और कहा कि महज दो सालों में पार्टी के संघर्ष को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर नोटिस किया जा रहा है। यह पार्टी के हर एक सदस्‍य के लिए बड़ी बात है।

जन अधिकार पार्टी (लो) के द्वारा धान क्रय में हुए घोटाले, शिक्षा एवं स्‍वास्‍थ्‍य में माफियाओं की मनमानी, बिहार में बढ़ते अपराध, सत्ताधारी नेताओं व उनके द्वारा संपोषित गुंडों द्वारा आम लोगों को धमकाने, शोषण, रंगदारी, दवा व्‍यवसायी गुंजन खेमका की हत्‍या की न्‍यायिक जांच की मांग व महिला उत्‍पीड़न व बलात्‍कार के खिलाफ आयोजित एक दिवसीय उपवास में पटना के गद॔नीबाग में प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुल्‍गानीन, रघुपति सिंह, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद, राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा, राष्ट्रीय महासचिव अकबर अली परवेज, राजेश रंजन पप्पू, मंजय लाल, प्रदेश महासचिव शंकर पटेल, अरुण सिंह, निर॔जन यादव, छात्र परिषद के प्रधान महासचिव आजाद चांद, महासचिव प्रिया राज ,राहुल कुमार, पटना पूर्वी नवल किशोर यादव, जय प्रकाश यादव सहित पार्टी के अन्य नेतागण उपस्थित थे ।

Advertisement
Advertisement
Next Article