BJP नेता ने कहा- रावण ने सीता का हरण कर कुछ गलत नहीं किया, कांग्रेस ने की निंदा
भाजपा की राजस्थान इकाई के नेता गुलाब चंद कटारिया ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि राक्षस राजा रावण ने देवी सीता का हरण करके कुछ भी गलत नहीं किया, क्योंकि रावण से सीता को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
02:03 AM Apr 20, 2022 IST | Shera Rajput
Advertisement
भाजपा की राजस्थान इकाई के नेता गुलाब चंद कटारिया ने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि राक्षस राजा रावण ने देवी सीता का हरण करके कुछ भी गलत नहीं किया, क्योंकि रावण से सीता को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
Advertisement
राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया के हाल में चित्तौड़गढ़ में एक कार्यक्रम में दिए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिस पर भाजपा के पूर्व नेता रणधीर सिंह भिंडर और राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
Advertisement
वीडियो में कटारिया को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘‘रावण ने कोई बहुत बड़ा पाप तो किया नहीं जो सीता को ले गया लेकिन उसने सीता को कलंकित नहीं किया… विचार करो, रावण ले जरूर गया लेकिन मनुहार करता ही रह गया… जब तक उसे स्वीकृति नहीं दी, उसको छूआ तक नहीं।’’
Advertisement
कटारिया ने कहा, ‘‘इंसान में जो कमियां है, इन कमियों को जलाओ… जो अपने में दुर्गुण है उनको जलाओ और उनको जलाकर के अच्छा आदमी बनने की कोशिश करो तो ही वास्तव में रावण सही जलेगा।’’
उदयपुर से भाजपा के पूर्व नेता रणधीर सिंह भिंडर ने कहा कि यह ओछी मानसिकता को दर्शाता है। भिंडर ने मंगलवार को कहा, ‘‘ऐसे व्यक्ति का सार्वजनिक बहिष्कार होना चाहिए।’’ अपने दिये गये बयान के कारण कटारिया कांग्रेस के निशाने पर आ गये हैं। राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कटारिया को ‘‘रावण भक्त’’ कहा।
खाचरियावास ने कहा, ‘‘कटारिया के बयान से यह पुष्टि होती है कि वह और भाजपा रावण के अनुयायी हैं, राम के नहीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नेता प्रतिपक्ष ने पहले महाराणा प्रताप को लेकर विवादित बयान दिये थे और अब वह भगवान राम की पत्नी सीता माता को लेकर इस तरह के बयान दे रहें हैं। भाजपा भगवान राम का इस्तेमाल सिर्फ वोट और सत्ता में आने के लिये करती है।’’ खाचरियावास ने कहा कि माता सीता स्वयं एक देवी थीं।

Join Channel