जिगरी यार ने नशे में धुत होकर दोस्त की गर्दन पर किए कई वार, हुई मौत
बड़े बुजुर्गो ने अकसर नसीहत दी है कि दोस्ती में जब नशा आ जाएं तो दोस्ती से अलग हो जाना ही बेहतर है। नशा हर हालत में दोस्ती के अंदर दरार डालता है।
लुधियाना-बठिण्डा : बड़े बुजुर्गो ने अकसर नसीहत दी है कि दोस्ती में जब नशा आ जाएं तो दोस्ती से अलग हो जाना ही बेहतर है। नशा हर हालत में दोस्ती के अंदर दरार डालता है। बठिण्डा में इसका प्रत्यक्ष प्रमाण उस वक्त सामने आया जब एक जिगरी यार ने नशे में धुत होकर दोस्त का ही कत्ल कर दिया।
नशे की हालत में आरोपी ने शराब युक्त बोतल तोडक़र कत्ल किया है। मृतक की पहचान पवन कुमार बांसल उर्फ जोनी के रूप में हुई है, जोनी अपने दोस्त अतुल के साथ घटना के वक्त मिलकर शराब पी रहा था कि इसी बीच मामूली तू-तू मैं-मैं से बात तकरार से होते हुए हिंसक रूप अख्तियार कर गई। जिसका परिणाम जोनी का कत्ल हुआ। दोनों जिगरी यार बठिण्डा की मशहूर गोलडिगी के नजदीक रेस्टूरेंट में बैठे थे और दोनों वहां शराब पी रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक इस झगड़े में अतुल अपना आपा खो बैठा और उसने शराब की बोतल तोडक़र जोनी के गर्दन पर कई वार किए। इस हमले में जख्मी होने के बाद जोनी को लोगों ने अस्पताल पहुंचाया परंतु वह रास्ते में ही दम तोड़ गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अतुल शर्मा ने आत्मसमर्पण कर दिया है। अतुल का कहना था कि उसने सब कुछ नशे में किया और उसे अपने जिगरी यार के खोने का बहुत अफसोस है।
– सुनीलराय कामरेड
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Join Channel