Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

भाजपा नेता सुशील मोदी का दावा, जांच एजेंसी ने लालू के खिलाफ जांच कभी बंद नहीं की

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को दावा करते हुए कहा कि जांच एजेंसी ने पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ जांच कभी बंद नहीं की।

05:59 AM Dec 28, 2022 IST | Shera Rajput

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को दावा करते हुए कहा कि जांच एजेंसी ने पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ जांच कभी बंद नहीं की।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को दावा करते हुए कहा कि जांच एजेंसी ने पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ जांच कभी बंद नहीं की।
Advertisement
उन्होंने कहा कि सीबीआई ने रेलवे के दिल्ली और मुम्बई (बांद्रा) प्रोजेक्ट के बदले फर्जी कंपनी के माध्यम से करोड़ों रुपये की प्रापर्टी लालू परिवार को देने के मामले में जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने जांच कभी बंद नहीं की थी।
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता में बने रहने के लिए शराबबंदी, क्राइम और करप्शन से समझौता कर लिया।
भाजपा नेता ने कहा कि नीतीश कुमार अपने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछना चाहिए कि वे मात्र 23 साल की उम्र में बिना किसी व्यवसाय या नौकरी के दिल्ली के 30 करोड़ रुपये वाले मकान के मालिक कैसे बन गए?
मोदी ने सवाल करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव बतायें कि दिल्ली की न्यू फ्रेंड्स कालोनी का डी-1088 नबंर का तीन मंजिला करोड़ों का मकान उन्होंने एबी एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के जरिये मात्र 4 लाख रुपये में कैसे हासिल कर लिया।
सांसद ने आगे सवालिया लहजे में कहा कि नीतीश कुमार न केवल तेजस्वी यादव को संरक्षण दे रहे हैं, बल्कि उन्हें नेतृत्व सौंपने की घोषणा कर चुके हैं। यह भ्रष्टचार से समझौता नहीं तो क्या है?
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामलों की जांच के दौरान सीबीआई को डीएलएफ रिश्वत मामले से जुड़े नए तथ्य मिले हैं।
उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसी नए सबूतों के आधार पर आगे बढ़ रही है। इस पर राजद के छाती पीटने और राजनीतिक रंग देने का कोई असर नहीं पड़ेगा।
Advertisement
Next Article