BJP नेताओं ने मनीष सिसोदिया को घेरा, AAP सरकार से हटाने की मांग को लेकर चलाया हस्ताक्षर अभियान
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले की वजह से आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से हटाने की
03:26 PM Sep 06, 2022 IST | Desk Team
भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेताओं ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कथित शराब घोटाले की वजह से आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार से हटाने की अपनी मांग के प्रति जनसमर्थन जुटाने के लिए मंगलवार को हस्ताक्षर अभियान शुरू किया।
Advertisement
केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति में घोटाला
भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता, सांसद मनोज तिवारी और रमेश विधूड़ी सहित पार्टी के कई नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी के करीब 20 मेट्रो स्टेशनों के बाहर और अन्य प्रमुख स्थानों पर चलाए गए हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।करोल बाग मेट्रो स्टेशन के बाहर गुप्ता ने कहा, ‘‘ भाजपा द्वारा कल जारी स्टिंग वीडियो में स्पष्ट हो गया है कि केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति में घोटाला हुआ है। हम सिसोदियों को बर्खास्त करने के लिए जनसमर्थन मांग रहे हैं क्योंकि आप नेतृत्व ने अबतक घोटाले से जुड़े सवालों का जवाब देने से बचने की कोशिश की है।’’

Advertisement
सिसोदिया आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे है
भाजपा विधायकों सहित पार्टी नेताओं की शाम को मंत्री के आवास के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने की भी योजना है।गौरतलब है कि सिसोदिया इस समय आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और आबकारी नीति 2021-22 में कथित अनियमितताओं की चल रही जांच में नामजद आरोपियों में से एक हैं।सिसोदिया ने सोमवार को आरोप लगाया था कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने आत्महत्या कर ली है क्योंकि उसपर उनके खिलाफ मामला बनाने के लिए दबाव था।