Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

BJP विधायक का कोहली की देशभक्ति पर सवाल, इटली में क्यों की शादी?

NULL

07:36 PM Dec 19, 2017 IST | Desk Team

NULL

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की देशभक्ति पर सवाल उठाया है। विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ हाल ही में इटली के मिलान में शादी के सात फेरे लिए, जिससे नाराज बीजेपी विधायक ने ये बयान देकर सनसनी फैलाई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के गुना से विधायक पन्ना लाल शाक्य ने सवाल किया है कि विराट-अनुष्का ने भारत के बजाय इटली में शादी क्यों की? उन्होंने ‘विरुष्का’ के नाम से लोकप्रिय इस जोड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि आखिर ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि दोनों को इटली में शादी करना पड़ी।

विधायक ने कहा, ‘इस धरती पर भगवान राम की शादी हुई है और भगवान कृष्ण ने भी यहां शादी की थी। लेकिन, इस आदमी (कोहली) ने इटली में जाकर शादी रचाई है। जिससे वह राष्ट्रभक्त नहीं हो सकते।’

विधायक ने कहा, ‘वह हमें कैसे प्रेरणा दे सकते हैं, क्योंकि हम सभी उन लोगों से प्रेरणा लेते हैं, जो देश के प्रति वफादार होते हैं. यही बात उनकी दुल्हनिया (अनुष्का शर्मा) के लिए भी लागू होती है’।

बीजेपी विधायक ने यह भी कहा, कि ‘इटली की डांसर भी भारत में करोड़पति-अरबपति बन जाती है, वहीं कोहली भारत का पैसा देश से बाहर ले गए हैं।’ बता दे कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 12 दिसंबर को इटली के टस्कनी में बोर्गो फिनोशिएटो रिसॉर्ट में सात फेरे लिए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Next Article