बिहार में अपराधिक घटनाओं को बीजेपी ने बनाया मुद्दा, कहा-'आ गया गुंडाराज'
बिहार में सत्ता से हटने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब अपराध की घटनाओं को मुद्दा बनाने में जुट गई है। भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को एक दिन में हुई अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन का ‘गुंडाराज’ आ गया है।
04:30 PM Aug 11, 2022 IST | Desk Team
बिहार में सत्ता से हटने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अब अपराध की घटनाओं को मुद्दा बनाने में जुट गई है। भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने गुरुवार को एक दिन में हुई अपराधिक घटनाओं का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन का ‘गुंडाराज’ आ गया है।
Advertisement
भाजपा के नेता ने गुरुवार को अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ‘एक तरफ राजद की गोद में बैठी जदयू के साथ महागठबंधन आया तो उसके साथ बिहार में महागठबंधन का ‘गुंडाराज’ भी आ गया। जगह-जगह से दुष्कर्म, लूट और अपराध की खबरें आने लगी हैं।’ उन्होंने आगे सवालिया लहजे में नीतीश कुमार से पूछा कि क्या इसलिए ही राजद के साथ गए थे, नीतीश कुमार। जवाब दीजिए।
बीजेपी लगातार सीएम नीतीश पर लगा रही आरोप
वही, उन्होंने घटनाओं की सूची भी ट्विटर पर जारी की है। उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण में 12 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, मुजफ्फरपुर में व्यवसायी के घर से 40 लाख की संपत्ति की लूट। जमुई में पत्रकार गोकुल यादव की हत्या। इसके अलावा भी उस सूची में पटना के बाकरगंज में एक आभूषण दुकान से छह लाख रुपये चोरी सहित कई घटनाओं का जिक्र किया गया है। उल्लेखनीय है कि जदयू की राजग से पुरानी दोस्ती टूट गई और इसके बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन की सरकार के निए मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
Advertisement