Sonipat में BJP मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र की हत्या, जमीनी विवाद में पड़ोसी ने मारी 3 गोलियां
3 गोली दागने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया
हरियाणा के सोनीपत में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की उनके पड़ोसी मोनू ने जमीनी विवाद के चलते गोली मारकर हत्या कर दी। सुरेंद्र को ताबड़तोड़ 3 गोलियां मारी गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना CCTV में रिकॉर्ड हो गई। पुलिस ने परिवार वालों के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है।
हरियाणा के सोनीपत में भाजपा के मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि इस हत्या का कारण जमीनी विवाद के कारण हुआ था। जिसमें अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा के पड़ोसी ने ही सुरेंद्र जवाहरा पर ताबड़तोड 3 गोलियां दाग कर मौत के घाट उतार दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के दौरान यह पूरी घटना CCTV में रिकार्ड हो गई। पुलिस ने परिवार वालों के बयान के आधार पर FIR दर्ज कर दी है।
CCTV में रिकार्ड हुई घटना
इस घटना के समय अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा घर के बार ही खड़े थे तभी हमलावर मोनू ने सुरेंद्र पर गोली चला दी। अपनी जान बचाने के लिए सुरेंद्र पास में ही एक परचून की दुकान में पहुंचे लेकिन हमलावर ने दुकान के अंदर ही सुरेंद्र के माथे और पेट में गोली दाग दी। 3 गोली दागने के बाद सुरेंद्र की मौके पर मौत हो गई और आरोपी वहां से फरार हो गया। इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सुरेंद्र का शव भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज में भेजा।
क्या था जमीन का विवाद
अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की पत्नी कोमल ने बताया सुरेंद्र ने पड़ोसी मोनू के रिश्तेदारों की जमीन खरीदी थी। लेकिन इससे पड़ोसी मोनू के मन में रंजिश की भावना पैदा हो गई और मोनू ने धमकी देते हुए कहा था कि वह उनकी जमीन पर पैर भी ना रखें। बता दें कि सुरेंद्र ने पड़ोसी से खरीदी हुई जमीन पर जुताई की थी। इसी रंजिश के चलते पड़ोसी मोनू ने सुरेंद्र की हत्या कर दी।