Top NewsWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'आप जिंदा हैं तो नरेंद्र मोदी की वजह से', जानिए बिहार के मंत्री राम सूरत राय ने क्यों कही ये बात

मंत्री राम सूरत राय ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए एक बयान दिया, जिसको लेकर वह सुर्खियों में आ गए।

12:30 PM Aug 01, 2022 IST | Desk Team

मंत्री राम सूरत राय ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए एक बयान दिया, जिसको लेकर वह सुर्खियों में आ गए।

“आज अगर आप सभी जिंदा हैं, तो नरेंद्र मोदी की वजह से” बिहार के मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राम सूरत राय के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, मंत्री ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना करते हुए ये बयान दिया, जिसको लेकर वह सुर्खियों में आ गए।
Advertisement
बीजेपी नेता और मंत्री का वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले में बनाया गया, जहां से राय ताल्लुक रखते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं, ‘‘आज अगर आप सभी जिंदा हैं, तो नरेंद्र मोदी की वजह से।’’

भाजपा कार्यकर्ताओं से अमित शाह बोले – हमें 2024 में और सीटें जीतनी होंगी

उन्होंने कहा, ‘‘विकास का काम हो रहा है। लोगों की और आकांक्षाएं हैं। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं। सरकार एक व्यवस्था के तहत चलती है। जानमाल और आपदा की व्यवस्था करने के बाद जो राशि बचती है, उससे विकास कार्य किया जाता है। पिछले दो-तीन साल में कोरोना (वायरस संक्रमण) के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ी है। पाकिस्तान और अन्य जगहों पर कोविड द्वारा की गई तबाही को देखें। हम लोग प्रधानमंत्री द्वारा टीके लगवाए जाने और अर्थव्यवस्था को संभालने के कारण बच गए।’’
पहले भी चर्चा में आ चुके हैं मंत्री जी
राम सूरत राय हाल के दिनों में इस तरह की कई टिप्पणियों को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने केंद्र की सशस्त्र बल में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध कर रहे लोगों को कथित तौर पर ‘‘आतंकी’’ करार दिया था। मंत्री ने पिछले महीने 100 से अधिक अधिकारियों के तबादलों और पदस्थापन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘वीटो’ के खिलाफ अपने आक्रोश के कारण भी सुर्खियां बटोरी थीं।
Advertisement
Next Article