भाजपा विधायक कोल ने अपना त्यागपत्र स्वीकृत होने से पहले दिया था इसे वापस लेने का आवेदन : BJP
मध्यप्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार शाम को राज्यपाल लालजी टंडन से मिला और आरोप लगाया कि विधानसभा सचिवालय पर भाजपा के एक विधायक का त्यागपत्र मंजूर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।
04:09 AM Mar 22, 2020 IST | Shera Rajput
मध्यप्रदेश भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार शाम को राज्यपाल लालजी टंडन से मिला और आरोप लगाया कि विधानसभा सचिवालय पर भाजपा के एक विधायक का त्यागपत्र मंजूर करने के लिए दबाव डाला जा रहा है।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्यपाल से मुलाकात की और इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।
चौहान ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘भाजपा विधायक शरद कोल :ब्योहारी: ने हमारे साथ राज्यपाल से मुलाकात की और उन्हें बताया कि उनका त्यागपत्र स्वीकृत करने से पहले उन्होंने इसे वापस लेने का आवेदन भी दे दिया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब हमें जानकारी मिली है कि स्पीकर विधानसभा सचिवालय पर कोल का त्यागपत्र स्वीकार करने के लिए दबाव बना रहे हैं।’’ चौहान ने कहा कि हमने राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है।
शरद कोल ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने प्रशासन से दबाव डलवाकर इस्तीफा लिखने के लिए मजबूर किया था।
कोल ने कहा, ‘‘लेकिन मैंने 12 मार्च को विधानसभ सचिवालय और स्पीकार को मेल कर अपना त्यागपत्र वापस लेने की अपील की थी। मैंने स्पीकार से मिलने की भी कोशिश की लेकिन उन्होंने मिलने का समय नहीं दिया। इसके बाद मैंने 16 मार्च को विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा वापस लेने का आवेदन सौंपा था।’’
Advertisement
Advertisement

Join Channel