BJP सांसद प्रवेश वर्मा ने यमुना साफ करने गए DJB के अधिकारी से की बदसलूकी, Viral हुआ Video
बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा का दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी के साथ बहस करते हुए एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में बीजेपी सांसद अधिकारी को “बेशरम और घटिया आदमी” कहते हुए नजर आ रहे हैं।
जब हमारे स्थानीय पूर्वांचल के लोगों ने भाजपा नेता @p_sahibsingh और @TajinderBagga को सच्चाई बताने लगे तो BJP के नेताओं की बोलती बंद हो गई।
BJP के नेताओं को चेतावनी देता हूँ कि हमारे पूर्वांचल के आस्था के महापर्व छठ पूजा पर राजनीति करना बंद कीजिए।
बीजेपी नेताओं की बदतमीजी देखिए pic.twitter.com/2f1rL4jUBZ
— Sanjeev Jha (@Sanjeev_aap) October 28, 2022
इतना ही नहीं सामने आये वीडियो में बीजेपी सांसद DJB के अधिकारी को ये कह रहे हैं कि “तू इस केमिकल में डुबकी लगाकर दिखा।” इसके अलावा एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें स्थानीय पूर्वांचली लोगों ने दिल्ली सरकार के अफसरों को धमकाने पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और तजिंदर पाल सिंह बग्गा को टोकते हुए उनसे बहस करते दिखे और उन्हें जमकर खरी-खरी सुनाई।