For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'Bigg Boss 18' को होस्ट करेंगे बीजेपी सांसद Ravi Kishan, एंट्री के साथ ही लगाएंगे क्लास

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू हुए 5 हफ्ते हो चुके हैं। सलमान खान इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं। सलमान की वजह से शो को काफी टीआरपी भी मिलती है। अब इस शो को नया होस्ट या को-होस्ट मिलने वाला है। अब सलमान की जगह रवि किशन भी इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे।

10:04 AM Nov 03, 2024 IST | Priya Mishra

पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 18 को शुरू हुए 5 हफ्ते हो चुके हैं। सलमान खान इस शो को होस्ट करते आ रहे हैं। सलमान की वजह से शो को काफी टीआरपी भी मिलती है। अब इस शो को नया होस्ट या को-होस्ट मिलने वाला है। अब सलमान की जगह रवि किशन भी इस शो को होस्ट करते नजर आएंगे।

 bigg boss 18  को होस्ट करेंगे बीजेपी सांसद ravi kishan  एंट्री के साथ ही लगाएंगे क्लास

बिग बॉस के सीजन 18 में सांसद रवि किशन नए अवतार में नजर आएंगे। वे हर रविवार को शो को होस्ट करेंगे। शो में वे अपने खास भोजपुरी अंदाज में नजर आएंगे. उनके शो का नाम रवि भैया के साथ ‘गरदा उड़ा देंगे’ होगा। आपको बता दें कि भोजपुरी से बॉलीवुड तक का सफर तय करने के लिए रवि किशन ने काफी मेहनत की है। हाल ही में उनकी फिल्म लापता लेडीज ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है। इसके अलावा रवि किशन रोहित शेट्टी की अगली फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगे। इसमें उनके साथ अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं।

‘बिग बॉस 18’ को होस्ट करेंगे रवि किशन

रवि किशन ने आगे कहा, ‘क्योंकि ये माइंड गेम है और मैं जानता हूं। चूंकि अंदर रह चुका हूं कि अंदर लोगों पर क्या बीतती है। तो उनके साथ जुड़ने में और भोजपुरिया रस और देसी रस जो भारत का रस है, उसमें बड़ा आनंद आएगा तो दइया रे दइया विद रवि भइया गर्दा उड़ा दे।’ अब उन्होंने जिस हाथ में लाखों की घड़ी पहनी थी, उसी को वह बार-बार घुमा रहे थे। या यूं कहें कि वह फ्लॉन्ट कर रहे थे।

बिग बॉस के रनरअप रह चुके हैं रवि किशन

गौरतलब है कि रवि किशन का बिग बॉस से जुड़ने का इतिहास रहा है। भोजपुरी एक्टर सीजन 1 के पहले रनर-अप रहे थे। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है कि एक्टर शो में कब एंट्री करेंगे। हालांकि, चर्चा है कि एक्टर मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं। सलमान और रवि दोनों को एक साथ स्टेज शेयर करते देखना काफी दिलचस्प होगा।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Priya Mishra

View all posts

Advertisement
×